Bhopal Live Surgery : पित्त की थैली में स्टोन फंसने से नली में बन रहा था मवाद, डॉ. ईशान ने की लाइव सर्जरी

Bhopal Live Surgery : पित्त की थैली में स्टोन फंसने से नली में बन रहा था मवाद, डॉ. ईशान ने की लाइव सर्जरी
X
राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में इंटरनेशनल कांफ्रेंस के अखिरी दिन रविवार को आठ लाइव सर्जरी की गई।

भोपाल। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में इंटरनेशनल कांफ्रेंस के अखिरी दिन रविवार को आठ लाइव सर्जरी की गई। कांफ्रेंस में थायराइड सर्जरी, इंग्वाइनल हर्निया, बवासीर, लेप्रोस्कोपिक वेंट्रल हर्निया, फिस्टुला इन एनो और हैमरहोयडेकटॉमी पर लाइव सर्जरी की गई। विदिशा मेडिकल कॉलेज के डॉ. ईशान चौरसिया ने दूरबीन पद्धति से पित्त की थैली में फंसी हुई पथरी की सफल सर्जरी की। डॉ. चौरसिया ने बताया की यह बहुत ही जटिल सर्जरी थी, क्योंकि पित्त की थैली में पत्थर (स्टोन) फंसा हुआ था, साथ ही पित्त की थैली की नली में मवाद भी बना गया था। मरीज की हालत बहुत खराब थी। ऑपरेशन के बाद अब मरीज की हालत में सुधार हो रहा है।

दो मरीजों की वजन कम करने हुई सर्जरी

इसके अलावा विश्व विख्यात डॉ. अजय कृपलानी ने दूरबीन से 172 किलो मरीज को पतला करने के लिए सर्जरी की। बेंगलुरु के डॉ. गणेश राय ने हर्निया का दूरबीन पद्धति से सफल ऑपरेशन किया, जिसका लाइव प्रसारण किया गया। मुंबई के डॉ. समीर ने आहार नली के हर्निया का सफल ऑपरेशन किया।

Tags

Next Story