मेडिकल कालेज में कन्वर्ट होगा मध्यप्रदेश का भोपाल मेमोरियल अस्पताल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की यह घोषणा

मेडिकल कालेज में कन्वर्ट होगा मध्यप्रदेश का भोपाल मेमोरियल अस्पताल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की यह घोषणा
X
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की है कि मध्यप्रदेश की राजधानी के भोपाल मेमोरियल अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर को मेडिकल कॉलेज में कन्वर्ट किया जाएगा। मांडविया भोपाल के एक दिवसीय दौरे पर आए थे। यहां उन्होंने गैस पीड़ितों से बातचीत के अलावा एक बैठक में भी हिस्सा लिया।

भोपाल। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की है कि मध्यप्रदेश की राजधानी के भोपाल मेमोरियल अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर को मेडिकल कॉलेज में कन्वर्ट किया जाएगा। मांडविया भोपाल के एक दिवसीय दौरे पर आए थे। यहां उन्होंने गैस पीड़ितों से बातचीत के अलावा एक बैठक में भी हिस्सा लिया। बता दें, भोपाल मेमोरियल अस्पताल गैस पीड़ितों के इलाज के उद्देश्य से स्थापित किया गया था लेकिन लंबे समय से यह दुर्दशा का शिकार है। केंद्रीय मंत्री मांडविया ने भोपाल एम्स का भी दौरा किया।

बैठक में लिया निर्णय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यहां बीएमएचआरसी में हुई बैठक में मेडिकल कालेज खोलने का फैसला किया। इससे पहले उनके स्टेट हैंगर पहुंचने पर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भोपाल गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही, गैस पीड़ित संगठनों से मुलाकात की।

Tags

Next Story