BHOPAL METRO : तांगे से छलांग लगाकर मेट्रो तक भोपाल का सफर, शिवराज ने दिखाई हरी झंड़ी

BHOPAL METRO : तांगे से छलांग लगाकर मेट्रो तक भोपाल का सफर, शिवराज ने दिखाई हरी झंड़ी
X
BHOPAL METRO : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने सुभाष नगर (Subhash Nagar) मेट्रो स्टेशन (Metro Station) पहुंच कर ट्रायल रन (Trial Run) के शुभारंभ किया।

BHOPAL METRO : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने सुभाष नगर (Subhash Nagar) मेट्रो स्टेशन (Metro Station) पहुंच कर ट्रायल रन (Trial Run) के शुभारंभ किया। इस मौके पर शिवराज ने कहा कि भोपाल (Bhopal) ताँगे से लेकर अब मेट्रो का सफ़र तय कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवाहन की नई क्रांति भोपाल में बन रही है। गड्डों वाले मध्यप्रदेश से अब मेट्रो वाला मध्यप्रदेश हुआ है। मेट्रो मतलब सुरक्षित यात्रा,आराम दयाक सफ़र होगा। सस्ती सुविधा भोपाल मेट्रो में मिलेगी। मेट्रो प्रदूषण रहित भी होगी। मेट्रो की सामनता है जिसमें कार ,दुपहिया वाले व्यक्ति भी मेट्रो में सफ़र करेगें। उन्होंने कहा कि भोपाल से लेकर सीहोर भी मेट्रो ले जाएँगे, ज़रूरत पड़ी तो विदिशा भी ले जाएँगे।

मेट्रो प्लान की अलोचना

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि एमपी बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है। भोपाल तांगे से लेकर अब लंबी छलंग लगाकर मेट्रो का सफर शुरू करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब भोपाल में मेट्रो प्लान की गई थी तब लोग आलोचना करते थे। हमारा सपना और संकल्प था की भोपाल में मेट्रो शुरू हो।

शिवराज ने भोपालवासियों को कोटि कोटि बधाई देते हुए कहा कि सुगम, सुरक्षित, सस्ता, सुलभ और सुविधापूर्ण सफर से भोपाल को नई गति मिलेगी। अब भोपाल, मेट्रो भोपाल हो गया है। जो चीज लगभग असम्भव दिख रहा था वो हमने संभव करके दिखाया है। भविष्य में 31 किलोमीटर के साथ मंडीदीप, सीहोर, विदिशा और रायसेन को भी मेट्रो से जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा भोपाल सुंदर है। भोपाल मेट्रो का ट्रायल रन को शिवराज ने हरी झंडी दिखा कर शुरू किया। मुख्यमंत्री सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो कोच में बैठकर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचें।

Tags

Next Story