Bhopal Metro : मेट्रो मॉडल का कोच देखने रविवार को उमड़ी भीड़, लाइन में लगकर लिया अनुभव

भोपाल। स्मार्ट सिटी पार्क स्थित मेट्रो माडल कोच का अनावरण होने के बाद प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थी व आमजन के लिए खोल दिया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थी व आमजन से आह्वान किया है कि वे कोच का भ्रमण करें व अपने सुझाव व फीडबैक ईमेल mpmetrocoachviews@>mpmrcl. in के माध्यम से दे सकते हैं। भोपाल मेट्रो रेल कंपनी के अनुसार सुबह 11 बजे जैसे ही पार्क का गेट खोला गया तो मेट्रो माॅडल कोच को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। प्रदेश के युवा, विद्यार्थी व गणमान्य लोग अपनी मेट्रो को समझने के लिए पहुंचे। साथ ही मेट्रो मे मिलने वाली सुविधाओं को समझ रहे हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से जल्द ही प्रदेश के दो शहरों भोपाल एवं इंदौर में मेट्रो का संचालन शुरू होने वाला है। अधिकारियों के अनुसार लोगों में इतना उत्साह है कि लोग लाइन में लग कर अंदर जाने का इंतजार करते रहे। मेट्रो कोच में प्रवेश करते ही उनकी खुशी दिखते ही नजर आ रही थी। लोग फोटो, वीडियो, सेल्फ़ी ले रहे थे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थी व आमजन से आह्वान किया है कि वे स्मार्ट सिटी पार्क स्थित मेट्रो माडल कोच का भ्रमण करें व अपने सुझाव और फीडबैक दें
सुबह 11 बजे जैसे ही पार्क का गेट खोला गया तो मेट्रो माॅडल कोच को देखने वालों का लग गया तांता
सुबह 11 से रात 9 बजे तक देख सकेंगे कोच
मेट्रो मॉडल कोच के अंदर आमजन की जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार के पोस्टर के माध्यम से प्रोजेक्ट की जरूरी जानकारी दी गई है। प्रबंध संचालक मनीष सिंह ने मेट्रो माडल कोच को देखने आए आमजन का धन्यवाद किया एवं आह्वान किया कि ज्यादा से लोग अपने परिवार, बच्चों के साथ यहां आएं और मेट्रो के तकनीक, सुविधाओं के बारे में जानकारी लें। मेट्रो माॅडल कोच को आमजन के लिए देखने का समय सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक रखा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS