Bhopal Metro Trial : पहले चरण में तीन-तीन डिब्बों वाली मेट्रो रेल अगले माह भोपाल पहुंचेगी

भोपाल। भोपाल मेट्रो रेल का ट्रायल रन सितंबर माह के पहले हफ्ते में होना है, लेकिन इसके लिए पहले तीन-तीन डिब्बों वाली मेट्रो रेल अगले माह भोपाल पहुंच रही है। इसे ट्रायल रन के अलावा तीन माह बाद आम पब्लिक के लिए शुरू किया जाएगा। प्रारंभिक दिनों में कंपनी आम जनता के लिए इसे कुछ दिन फ्री रखेगी। इसके बाद प्रायोरिटी कोरीडोर पर मेट्रो का संचालन शुरू होने के बाद 6-6 डिब्बों वाली मेट्रो रेल शुरू की जाएगी। मेट्रो कंपनी के अधिकारियों के अनुसार मेट्रो की आदत डालने और उसके बारे में पूरी जानकारी देने के लिए ही स्मार्ट सिटी पार्क में मेट्रो रेल का मॉक अप रखा गया है, जिसके अंदर जाकर लोग मेट्रो का अनुभव ले सकते हैं।
व्यवस्थायें की जा रही
साथ ही यह मॉक अप मेट्रो की सभी सुविधा वाला डिब्बा होगा, जिसमें लोग बैठ कर मेट्रो का अनुभव ले सकेंगे। इसमें एलईडी, अनाउसमेंट, सीसीटीवी, सिटिंग अरेंजमेंट, इमरजेंसी अलार्म समेत सभी सुविधाएं होंगी। मॉक अप का उद्देश्य लोगों को मेट्रो के प्रति जागरूक करना है। इसे देखकर लोग मेट्रो की सुविधाओं को समझ और जान सकेंगे। मॉक अप स्मार्ट सिटी पार्क में रखने के साथ ही प्लेटफाॅर्म बन गया। अब वहां लाइटिंग और अन्य व्यवस्था की जा रही है। इसकी ओपनिंग कौन करेगा को लेकर अभी निर्णय होना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS