Bhopal Metro News : मेट्रो ट्रायल रन के लिए एमडी सहित कंपनी के अधिकारी उतरे भोपाल ट्रैक पर

Metro News : भोपाल व इंदौर मे मेट्रो का ट्रायल रन होना है। इसको लेकर शनिवार को एमडी मनीष सिंह व मेट्रो कंपनी के सभी अधिकारी भोपाल मेट्रो साइट्स का निरीक्षण करने पहुंचे। भोपाल मेट्रो साइट्स के ट्रैक का काम पूरा हो गया है। वहीं स्टेशन शेड सहित अन्य काम भी अंतिम चरण में हैं, इनका निरीक्षण कंपनी के अधिकारियों ने किया और एमडी ने सुपरवाइजरों से शेष काम कब तक पूरे होंगे के बारे में जानकारी ली। मनीष सिंह द्वारा निर्देश दिए गए कि जो भी काम रह गए हैं, उसके लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर दिन रात कार्य कर तय समय मे पूर्ण कर लिए जाएं।
3 कोच बुधवार को रवाना होंगे
एल्सटोम कंपनी सावली वडोदरा से भोपाल मेट्रो के लिए ऑरेंज लाइन के तीन कोच बुधवार को रवाना होंगे। इसके एक डिब्बे की 2ण्9 मीटर चौड़ाई एवं 22 मीटर लंबाई होगी।
वायाडक्ट पर ट्रेन का ट्रायल रन
सीएम के उद्घाटन से पहले टेस्ट ट्रैक एवं वायाडक्ट पर ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा, जिसमें सेफ्टी परीक्षण एवं अन्य जांच के साथ एस्केलेटर, लिफ्ट इत्यादि का भी ट्रायल करके जांच की जाएगी।
15 के करीब होगा ट्रायल रन
कंपनी के अनुसार इस माह के मध्य तक भोपाल इंदौर मेट्रो ट्रायल रन के लिए अधोसंरचना संबंधी सभी कार्य होंगे। इसके बाद अन्य बचे हुए कार्य ट्रायल रन उपरांत समय सीमा मे पूर्ण किए जाएंगे, ताकि मेट्रो ट्रेन का आमजन के लिए संचालन जल्द ही शुरू किया जा सके।
डिपाे में अनलोडिंग की तैयारी
सुभाष नगर स्थित डिपो में ट्रेन को अनलोडिंग वे पर अनलोड किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां हो गई हैं। ट्रेन के आने से पूर्व जल्द ही मॉक ट्रायल ऑफ ट्रेलर ऑफ मूवमेंट परीक्षण भी किया जाएगा, जिसमे रूट मैप, रोड की चौड़ाई, ट्रेन का भार, रोड के मोड़, घुमाव इत्यादि की जांच की जाएगी।
निरीक्षण कार्यक्रम के मुख्य बिन्दु
मनीष सिंह द्वारा ट्रायल रन के मद्देनजर शनिवार सुबह भोपाल मेट्रो स्टेशन एवं डिपो मे सभी संबंधित विभागों के साथ निरीक्षण कर कार्य समय पर सुरक्षा के साथ पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
एमडी द्वारा स्टेशन पर एस्कलेटर, लिफ्ट;पीईवी, स्ट्रक्चर, शेड, ट्रैक, अग्निशमन संबंधित कार्यों का विस्तार से निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए कि साफ-सफ़ाई व हाउस्कीपिंग के कार्यों को भी साथ-साथ किया जाए। इसके बाद बाहरी एवं आंतरिक सौन्दर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे।
अधिकारियों द्वारा एमडी को आश्वासन दिया गया कि ट्रायल रन के लिए सभी महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूर्ण कर लिए जाएंगे। साथ ही एमडी द्वारा एंट्री एक्जिट पॉइंट का भी निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए कि सुभाष नगर स्टेशन को एंट्री एक्जिट पॉइंट से एफओबी से जोड़ने का काम जल्दी पूरा किया जाए।
सिंह द्वारा स्टेशन कान्ट्रैक्टर को निर्देशित किया गया कि बचा हुआ काम जल्द पूर्ण करके नीचे की रोड जल्द से जल्द बना दी जाए। सितंबर माह मे मेट्रो का ट्रायल होना है, उससे पहले सैफ्टी ट्रायल एवं अन्य गतिविधियां की जाएंगी। इसके बाद अगले वर्ष मई-जून 2024 में कमर्शियल पैसेंजर ऑपरेशन का संचालन किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS