Bhopal Metro News : मेट्रो स्टेशनों के चल रहे निर्माण के कारण 9 नवंबर तक ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ट

Bhopal Metro News : भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत अलकापुरी, हबीबगंज नाका और सेंट्रल स्कूल के पास मेट्रो स्टेशनों के चल रहे निर्माण कार्य के कारण 9 नवंबर तक ट्रैफिक रूट डायवर्ट रहेगा। सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने परिवर्तित मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।
अलकापुरी स्टेशन
एम्स के सामने बाग सेवनिया से अलकापुरी की ओर एक तरफा मार्ग चार पहिया वाहनों के लिए बंद रहेगा, दोपहिया वाहन इस मार्ग से जा सकेंगे। चार पहिया एवं भारी वाहन एम्स के सामने से बाग सेवनिया जाने के लिए रेलवे कॉलोनी, सागर पब्लिक स्कूल मार्ग का उपयोग करेंगे। अलकापुरी से बाग सेवनिया की ओर जाने वाले चार पहिया वाहन एम्स के सामने वाली सड़क का उपयोग कर सकते हैं।
हबीबगंज नाका
हबीबगंज नाका से डीआरएम ऑफिस तिराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस मार्ग पर आवागमन करने वाले वाहन सांची पार्लर बूथ के सामने से कस्तूरबा अस्पताल होते हुए डीआरएम कार्यालय की ओर जा सकेंगे।
प्रेस कॉम्प्लेक्स
सेंट्रल स्कूल के पास मेट्रो स्टेशन के निर्माण के कारण प्रेस कॉम्प्लेक्स तिराहा से इनकम टैक्स तिराहा की ओर यातायात बंद रहेगा। हल्के दोपहिया एवं चार पहिया वाहन आयकर कार्यालय तिराहा से स्वामी विवेकानन्द रीजनल स्पाइन सेंटर, आरबीआई बैंक के पास, निर्माण सदन, भूजल भवन, बीएसएनएल कार्यालय होते हुए प्रेस काॅम्प्लेक्स तिराहा एवं एमपी नगर की ओर जाएंगे। भारी वाहन आयकर तिराहा से सेंट्रल स्कूल, राजस्व राहत भवन तिराहा होते हुए आवागमन करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS