Bhopal Metro News : मेट्रो निर्माण कार्य समय सीमा में पूरे होंगे आचार संहिता में नहीं रुकेगा कोई काम

Bhopal Metro News : मेट्रो निर्माण कार्य समय सीमा में पूरे होंगे आचार संहिता में नहीं रुकेगा कोई काम
X

भोपाल। विधानसभा चुनावों को लेकर लागू हुई आचार संहिता के चलते सरकारी काम भले ही प्रभावित हों, लेकिन भोपाल मेट्रो निर्माण कार्य समय सीमा में ही पूरे होंगे। आचार संहिता में मेट्रो के निर्माण कार्य नहीं रुकेंगे। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से डीआरएम ऑफिस तक बायडक्ट के बचे निर्माण में भी तेजी आ गई है। इससे अगले साल अप्रैल तक सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो ट्रेन का संचालन पब्लिक के लिए शुरू हो जाएगा। मेट्रो कंपनी अधिकारियों के अनुसार, सुभाष नगर से रानी कमलापति तक के सभी सिविल वर्क व मेट्रो स्टेशन के काम पूरे हो चुके हैं। इस पर मेट्रो ट्रेन का तीन अक्टूबर से ट्रायल रन रोजाना चल रहा है। इसके साथ ही रानी कमलापति से डीआरएम ऑफिस के बीच बायडक्ट का शेष बचा काम व स्टील ब्रिज के काम में काफी तेजी आ गई है। जबकि डीआरएम ऑफिस से एम्स तक बायडक्ट के बचे काम भी अंतिम चरण में हैं। इन्हें दो माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story