Bhopal Metro News : स्मार्ट पार्क में लोग देख सकेंगे मेट्रो कोच, सीएम कल करेंगे अनावरण

Bhopal Metro News : स्मार्ट पार्क में लोग देख सकेंगे मेट्रो कोच, सीएम कल करेंगे अनावरण
X
राजधानी में मेट्रो का स्वरूप कैसा होगा, इसका खुलासा शनिवार को श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट पार्क में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। दरअसल, मेट्रो का माडल कोच बीते एक माह से स्मार्ट पार्क में रखा है। इसका लोकार्पण 25 अगस्त को सुबह 9.45 बजे किया जाएगा।

भोपाल। राजधानी में मेट्रो का स्वरूप कैसा होगा, इसका खुलासा शनिवार को श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट पार्क में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। दरअसल, मेट्रो का माडल कोच बीते एक माह से स्मार्ट पार्क में रखा है। इसका लोकार्पण 25 अगस्त को सुबह 9.45 बजे किया जाएगा। इसके बाद मेट्रो कोच शहरवासियों को देखने खोल दिया जाएगा। इसके अंदर जाकर लोग मेट्रो कार्यप्रणाली को समझ सकेंगे।

मेट्रो का ट्रायल रन

भोपाल और इंदौर में मेट्रो का ट्रायल रन सितंबर 2023 में किया जाना है। इंदौर के लिए बुधवार को मेट्रो के तीन डिब्बों का पहलारैक गुजरात के एल्सटॉम कंपनी के कारखाने से रवाना कर दिया गया है, जो एक सप्ताह में पहुंचेगा। वहीं भोपाल के लिए तीन डिब्बों की रैक 10 सितंबर तक पहुंचने की संभावना है। शनिवार को लोकार्पण के दौरान सीएम के साथ मंत्री भूपेंद्र सिंह व राज्य शासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

माॅडल के जैसा होगा मेट्रो का कोच

माडल कोच, मेट्रो ट्रेन का ही वास्तविक माडल है। इस एक कोच की कीमत पांच करोड़ रुपए है। मेट्रो ट्रेन इस प्रकार के तीन कोच से मिलकर बनती है। प्रत्येक कोच की 22 मीटर लंबाई और 2.9 मीटर चौडाई रहती है। इसका इंटीरियर पर्यटकों को मेट्रो कोच का अहसास कराएगा। इसमें ट्रेन आपरेटर और यात्रियों को बैठने के लिए आरामदायक सीटें लगी हैं। आटोमेटिक चार दरवाजों के साथ कांच की खिड़कियां और अंदर-बाहर लाइटिंग की गई है। वहीं इस वातानुकूलित कोच में एलइडी पैनल भी लगाए गए हैं, इससे ट्रेन के मार्ग का अपडेट मिलता रहता है।


Tags

Next Story