Bhopal Metro : अब नहीं बदलेगी सितंबर में ट्रायल की तारीख, बारिश में शेड लगाकर करें पटरियां बिछाने का काम

Bhopal Metro : भोपाल व इंदौर में चल रहे मेट्रो निर्माण कार्यों को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक मनीष सिंह द्वारा सितंबर माह में होने वाले प्रायोरिटी कॉरिडर के मेट्रो ट्रायल रन के लक्ष्य को देखते हुए यह समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें मेट्रो निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर मेट्रो से संबंधित प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें विशेष रूप से अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बारिश के दौरान भी पटरी बिछाने का काम नहीं रुकना चाहिए। साथ ही दो दिनों के भीतर श्रमिकों की संख्या बढ़ा कर 20 अगस्त तक पटरी बिछाने का काम पूरा हो जाना चाहिए। एमडी मनीष सिंह ने इंदौर मेट्रो में वायाडक्ट पर प्लिन्थ बीम के कार्य को दिन में अनावश्यक बंद रखने को लेकर जनरल कन्सल्टन्ट के परियोजना निदेशक साइमन फोरी व उप परियोजना निदेशक इंदौर जनरल कन्सल्टन्ट परशुराम व महाप्रबंधक, इंदौर मेट्रो रेल के प्रति कड़ी आपत्ति जाहिर की। बैठक के दौरान फोन से इंदौर मेट्रो व जनरल कन्सल्टेन्ट के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए सचेत किया कि भविष्य मे किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कवर्ड टीनशेड का अस्थाई इंतजाम
एमडी ने एलएंडएमपी भोपाल आईएससी टेक्समेको इंदौर ट्रैक कान्ट्रैक्टर को निर्देश दिए कि बारिश में कार्य रुकने नहीं चाहिए। इसके लिए कवर्ड टीनशेड का अस्थाई इंतजाम करने के निर्देश दिए गए, जिससे पटरी वेल्डिंग का कार्य बाधित न हो। अधिकारियों से पटरी की वर्तमान स्थिति के बारे में पूछा गया तो इस पर अधिकारियों द्वारा पटरी की वर्तमान प्रगति के बारे मे अवगत करवाया गया।
अब तक भोपाल में बिछाई 2 तो इंदौर में एक किलोमीटर पटरी
भोपाल में अब तक लगभग 1715 मीट्रिक टन पटरी प्राप्त हो चुकी है और वायाडक्ट पर अब तक लगभग 2 किमी पटरी बिछाई जा चुकी है, वहीं इंदौर मे अब तक लगभग 2105 मीट्रिक टन पटरी प्राप्त हो चुकी है और लगभग 3 किमी वायाडक्ट के साथ 1 किमी डिपो मे पटरी बिछाई जा चुकी है।
श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश
सिंह द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पटरी के कार्य में तेजी लाने के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ानी होगी, जिस पर एलएंडएमपी भोपाल आईएससी टेक्समेको इंदौर ट्रैक कान्ट्रैक्टर को मौके पर निर्देश दिए कि दो दिनों के भीतर श्रमिकों की संख्या बढ़ा कर 20 अगस्त तक पटरी का कार्य पूर्ण कर लिया जाए।
सिविल कार्य जारी
अधिकारियों ने प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत इंदौर एवं भोपाल में प्रगति के बारे में अवगत करवाया एवं आश्वस्त किया कि सिविल सिस्टम के सभी कार्य द्रुत गति से निरंतर जारी हैं एवं तय समय मे पूर्ण कर लिए जाएंगे।
10 दिन बाद फिर बैठक
एमडी ने अवगत करवाया कि सितंबर में होने वाले ट्रायल रन की समय सीमा बदली नहीं जाएगी, इससे पहले सभी कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए। 10 दिन बाद वे फिर समीक्षा बैठक एवं निरीक्षण कर प्रगति पर अपडेट लेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS