Bhopal Metro Project : सितंबर में दौड़ेगी मेट्रो, दूसरी लाइन से पहले आएंगी दो ट्रेनें

Bhopal Metro Project : सितंबर में दौड़ेगी मेट्रो, दूसरी  लाइन से पहले आएंगी दो ट्रेनें
X
भोपाल में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल सितंबर माह में हो जाएगा, क्योंकि इसकी बोगी गुजरात की कंपनी से बनकर भोपाल के लिए रवाना हो गई हैं। इस माह के अंत तक यह बोगी सुभाष नगर मेट्रो डिपो पहुंच जाएंगी। जबकि इसके पहले स्मार्ट सिटी पार्क में रखीं मेट्रो मॉक का लोकर्पण मुख्यमंत्री कर देंगे, जो जनता मुआयना कर मेट्रो की तकनीकी जानकारी ले सकती है।

Bhopal Metro Project : भोपाल में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल सितंबर माह में हो जाएगा, क्योंकि इसकी बोगी गुजरात की कंपनी से बनकर भोपाल के लिए रवाना हो गई हैं। इस माह के अंत तक यह बोगी सुभाष नगर मेट्रो डिपो पहुंच जाएंगी। जबकि इसके पहले स्मार्ट सिटी पार्क में रखीं मेट्रो मॉक का लोकर्पण मुख्यमंत्री कर देंगे, जो जनता मुआयना कर मेट्रो की तकनीकी जानकारी ले सकती है। अधिकारियों के अनुसार तीन तीन बोगी की दो ट्रेन इस माह के अंत तक भोपाल पहुंच जाएगी। भोपाल मेट्रो के लिए पांच स्टेशन का 98 फीसदी काम पूरा हो चुका है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सुभाष ब्रिज तक के स्टेशनों का काम इसी माह में पूरा करने का लक्ष्य है। पटरियों को बिछाने का काम भी अंतिम चरण में चल रहा है। जबकि हबीबगंज रेलवे क्रासिंग पर स्टील ब्रिज का काम शुरू होने के बाद अब वहां से एम्स तक बनने वाले तीन स्टेशन का काम भी शुरू हो गया है।

ट्रायल रन को लेकर लगातार समीक्षा

सितंबर में मेट्रो का ट्रायल शुरू करने का दावा किया गया है और अब इसे हर हाल में पूरा करना है। एमडी मनीष सिंह इसके लिए अब लगातार समीक्षा और बैठकें ले रहे हैं। रानी कमलापति से प्रगति पेट्रोल पंप, बोर्ड ऑफिस, एमपी नगर थाना व सुभाष नगर तक स्टेशनों का काम पूरा करना है। ठेका एजेंसी को काम जल्द पूरा करने के लिए इसी माह चार नोटिस दिए जा चुके हैं।

Tags

Next Story