Bhopal Metro : सुभाष नगर डिपो को गोविंदपुरा चंबल ग्रिड स्टेशन से मिलेगी बिजली

Bhopal Metro : सुभाष नगर डिपो को गोविंदपुरा चंबल ग्रिड स्टेशन से मिलेगी बिजली
X
भोपाल मेट्रो रेल का ट्रायल सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक सितंबर माह में होना है। इसके लिए प्रायोरिटी कॉरिडोर के पुल (बायडक्ट) का काम लगभग पूरा हो गया है। अब पटरी बिछने के साथ इलेक्ट्रिफिकेशन का काम भी काफी तेजी से चल रहा है।

Bhopal Metro : भोपाल मेट्रो रेल का ट्रायल सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक सितंबर माह में होना है। इसके लिए प्रायोरिटी कॉरिडोर के पुल (बायडक्ट) का काम लगभग पूरा हो गया है। अब पटरी बिछने के साथ इलेक्ट्रिफिकेशन का काम भी काफी तेजी से चल रहा है। इसके लिए अंडर ग्राउंड केबल बिछाई जा रही है, जो गोविन्दपूरा चम्बल ग्रिड सब स्टेशन से सुभाष नगर डिपो तक रहेगी।

पटरियों के किनारे थर्ड रेल की लाइन बिछेगी

2.5 किमी लंबी अंडर ग्राउंड केबल से 132 किलोवाट की बिजली सप्लाई होगी। इसका भी 80 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। दूसरे महानगरों की तरह मेट्रो चलाने बिजली के ओपन पाेल नहीं लगेंगे: पुल (बायडक्ट) पर दूसरे महानगरों की तरह मेट्रो चलाने के लिए बिजली के ओपन पोल नहीं लगेंगे। इसकी जगह पटरियों के किनारे थर्ड रेल की लाइन बिछेगी।

516 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत आएगी

गोविन्दपूरा चम्बल ग्रिड सब स्टेशन से सुभाष नगर डिपो तक मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत जो काम चल रहे हैं, उनमें इंजीनियरिंग, आपूर्ति, निर्माण, परीक्षण व बिजली आपूर्ति प्राप्त करने वाले उप.स्टेशन, आरएसएस, ट्रैक्शन सब-स्टेशन, टीएसएस, 750 वीडीसी तक की कमीशनिंग और स्काडा सिस्टम लगाया जा रहा है। यह मेट्रो को पूरी तरह से ऑटोमेटिक प्रणाली पर रखती है। इस प्रणाली पर 516 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत आएगी।

Tags

Next Story