Bhopal Metro : रायसेन रोड होते हुए सुभाष नगर डिपो पहुंचे बोगी लेकर आए तीन ट्राले

Bhopal Metro : रायसेन रोड होते हुए सुभाष नगर डिपो पहुंचे बोगी लेकर आए तीन ट्राले
X
राजधानी वासियों को लंबे समय से अपनी मेट्रो की बोगी आने का इंतजार था। आखिर यह इंतजार खत्म हो गया और रविवार रात को यह बोगी सुभाष नगर डिपो पहुंच गईं।

भोपाल। राजधानी वासियों को लंबे समय से अपनी मेट्रो की बोगी आने का इंतजार था। आखिर यह इंतजार खत्म हो गया और रविवार रात को यह बोगी सुभाष नगर डिपो पहुंच गईं। इन बोगियों का स्वागत रायसेन रोड के पटेल नगर चौराहे से आनंद नगर होते हुए सुभाष नगर डिपो तक लोगों ने किया। कई लोग ट्राले पर रखीं इन बोगियों को सुभाष नगर की तरफ जाते हुए सड़क पर खड़े होकर देख रहे थे। सोमवार सुबह 10 बजे इन कोच को अनलोडिंग किया जाएगा। इसके लिए क्रेन तैनात कर दी गई हैं।

25 सितंबर तक इसका ट्रायल रन शुरू होने की उम्मीद

गुजरात के सांवली बडोदरा से मेट्रो बोगी 850 किमी की दूरी तय करके भोपाल पहुंचे हैं। अनलोडिंग के बाद इन्हें रैंप के द्वारा बायडक्ट तक ले जाया जाएगा, जिससे इनका ट्रायल रन शुरू हो सके। कंपनी के अनुसार 25 सितंबर तक इसका ट्रायल रन शुरू होने की पूरी उम्मीद है। क्रेन की मदद से बोगी ट्राले से नीचे उतारे जाएंगे। इसके बाद टेस्टिंग होगी। और फिर ट्रायल रन की तारीख तय की जाएगी। बोगी आने से पहले अनलोडिंग से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को मेट्रो कॉर्पोरेशन की पूरी टीम इस काम में जुटी रही।

पांच स्टेशनों पर होगा ट्रायल

प्रायोरिटी कॉरिडोर में कुल 8 स्टेशन हैं। इनमें एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, सरगम टॉकीज, बोर्ड ऑफिस, केंद्रीय स्कूल और सुभाषनगर स्टेशन शामिल हैं। ट्रायल रन करीब साढ़े तीन किमी में सुभाषनगर स्टेशन से आरकेएमपी स्टेशन तक किया जाएगा। ट्रायल से पहले मेट्रो स्टेशनों पर लगे एस्कलेटरए लिफ्टए स्ट्रक्चरए शेडए ट्रैकए अग्निशमन संबंधित काम पूरे हो गए हैं।

ट्रायल रन के बाद सेफ्टी ट्रायल

मेट्रो के ट्रायल रन के बाद दिल्ली से टीम आएगीए जो सेफ्टी ट्रायल एवं अन्य गतिविधियां करेंगी। इसके बाद अगले साल मई जून 2024 में कमर्शियल पैसेंजर ऑपरेशन का संचालन किया जाएगा।

अनलोडिंग वे पर किया जाएगा अनलोड

मेट्रो बोगी सोमवार सुबह सुभाष नगर डिपो में बने अनलोडिंग वे पर अनलोड किया जाएगा। डिपो 80 एकड़ जमीन पर तैयार हुआ है। यही से मेट्रो ट्रेनों का संचालन होगा। नाइट हॉल्ट भी यही पर होगा।

मेट्रो डिपो में प्लेटफार्म से जुड़ी तैयारियां पूरी

अधिकारियों का कहना है कि अनलोडिंग के बाद पूजा-अर्चना कर बोगियों को ट्रैक पर लाया जाएगा। इस वजह से सुभाष नगर मेट्रो डिपो में प्लेटफार्म से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

ऑरेंज लाइन पर होगा ट्रायल: भोपाल के एम्स से सुभाष नगर तक बिछाई गई 622 किलोमीटर ऑरेंज लाइन पर यह बोगी दौड़ेंगी। हालांकिए ट्रायल रन सुभाष नगर डिपो से रानी कमलापति स्टेशन के बीच ही होगा। मई जून 2024 में आम लोग मेट्रो में सफर कर सकेंगे।

Tags

Next Story