Bhopal Metro Trail : ट्रैक पर आने के बाद मेट्रो की टेस्टिंग हुई शुरू, चार दिन के बाद होगा ट्रायल रन

Bhopal Metro Trail : ट्रैक पर आने के बाद मेट्रो की टेस्टिंग हुई शुरू, चार दिन के बाद होगा ट्रायल रन
X
मेट्रो के ट्रैक पर आने के बाद अब उसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है।ट्रायल रन की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।

भोपाल।मेट्रो के ट्रैक पर आने के बाद अब उसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। बोगी के अंदर की सभी प्रकार की टेस्टिंग पूरी होने के बाद ही मेट्रो को इसी हफ्ते बायडक्ट पर ले जाया जाएगा, जहां ट्रायल रन की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। गुजरात के सांवली वड़ोदरा से आए 3 कोच के सुभाष नगर डिपो में उतरने के बाद से ही इनकी टेस्टिंग का काम लगातार चल रहा है। ट्रैक पर टेस्टिंग के दौरान शहर के कई लोग मेट्रो को देखने के लिए भी पहुंच रहे हैं। कोच के इंटीरियल टेस्टिंग सहित ज्यादातर काम पूरे हो चुके हैं। शेश बचे काम सुभाषनगर डिपो में दिन-रात चल रहे हैं।

ट्रैक पर भी होगा सेफ्टी ट्रायल रन: टेस्टिंग और अन्य कार्य के होने के बाद पहले डिपो के अंदर ट्रायल होगा। फिर ट्रैक पर सेफ्टी ट्रायल रन करेंगे।इसके बाद फाइनल ट्रायल रन किया जाएगा।

50 पैसेंजर बैठ सकेंगे, 300 खड़े हो सकेंगे

मेट्रो ट्रेन के प्रत्येक कोच की 22 मीटर लंबाई और 2.9 मीटर चौड़ाई है। मेट्रो के एक कोच में करीब 50 पैसेंजर बैठ सकते हैं, जबकि 300 पैसेंजर के खड़े रहने की क्षमता है।

Tags

Next Story