Bhopal Metro Trail : मेट्रो रेल का ट्रायल रन शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण निर्माण शुरू

भोपाल। मेट्रो रेल का ट्रायल रन शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण निर्माण में से एक मेट्रो रैंप का निर्माण सुभाष नगर डिपो से पुल (Byduct) तक शुरू हो गया है। इस रैंप से ही मेट्रो डिपो के अंदर आ-जा सकेगी। रैंप का काम पूरा होने के बाद इस पर ट्रैक बिछेगा और उसके बाद ही हो सकेगा।
जिससे मेट्रो रेल को बिजली मिलेगी
मेट्रो कंपनी अधिकारियों के अनुसार ट्रायल रन सुभाष नगर डिपो से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक सितंबर माह में होना है। इस प्रायोरिटी कॉरीडोर के पुल (बायडक्ट) का काम पूरा होने के बाद एक तरफ का ट्रैक का काम भी पूरा हो गया है। ट्रैक बिछाने वाली कंपनी का काम पूरा होने के बाद पूरा कॉरीडोर मेट्रो का संचालन करने वाली कंपनी को सौंप दिया जाएगा। यही कंपनी ही थर्ड रेल का करेगी, जिससे मेट्रो का संचालन होना है। जबकि अंडर ग्राउंड केबल के द्वारा गोविन्दपूरा चम्बल ग्रिड सब स्टेशन से सुभाष नगर डिपो बिजली सप्लाई शुरू हो गई है। 2.5 किमी लंबी अंडर ग्राउंड केबल से 132 किलोवाट की बिजली सप्लाई शुरू हुई है। पुल (Byduct) पर दूसरे महानगरों की तरह मेट्रो चलाने के लिए बिजली के ओपन पोल नहीं लगेंगे। इसकी जगह पटरियों के किनारे थर्ड रेल की लाइन बिछेगी, जिससे मेट्रो रेल को बिजली मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS