Bhopal Metro Train : डीआरएम ऑफिस से एम्स तक ट्रैक बिछाने का काम शुरू

Bhopal Metro Train : डीआरएम ऑफिस से एम्स तक ट्रैक बिछाने का काम शुरू
X
विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो रूट का काम में फिर तेजी लाई जा रही है, जिसके तहत अब डीआरएम ऑफिस से एम्स तक ट्रैक बिछाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

भोपाल। विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो रूट का काम में फिर तेजी लाई जा रही है, जिसके तहत अब डीआरएम ऑफिस से एम्स तक ट्रैक बिछाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।डीआरएम ऑफिस हबीबगंज से अलकापुरी होते हुए एम्स तक बायडक्ट का काम पूरा हो चुका है। मध्य प्रदेश मेट्रो कंपनी ने अब ट्रैक की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे मार्च या अप्रैल 2024 तक दोनों तरफ का ट्रैक बिछ जाने की संभावना है। अभी सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक दूसरी तरफ के बचे ट्रैक को पूरा किया जा रहा है।

ट्रैक बिछने से पहले बन जाएगा स्टील ब्रिज

मेट्रो कंपनी अधिकारियों के अनुसार, एम्स तक ट्रैक बिछने से पहले हबीबगंज रेलवे क्राॅसिंग पर स्टील ब्रिज तैयार हो जाएगा। स्टील ब्रिज के पिलर तैयार हो गए हैं। जल्द अलवर से स्टील ब्रिज भोपाल पहुंचेगा। ट्रैक, स्टील ब्रिज के आसपास बचा बायडक्ट के ऊपर का काम पूरा हो जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, डीआरएम ऑफिस के सामने बंद रास्ते को दिसंबर से खोल दिया जाएगा, क्योंकि ट्रैक, स्टील ब्रिज के आसपास बचा बायडक्ट के ऊपर का काम पूरा हो जाएगा।

Tags

Next Story