Bhopal Metro Trial : मेट्रो ट्रायल रन के साथ चल रही सुभाष नगर से एम्स तक संचालन की तैयारी

Bhopal Metro Trial : मेट्रो ट्रायल रन के साथ चल रही सुभाष नगर से एम्स तक संचालन की तैयारी
X
गुजरात के सांवली बड़ोदरा से भोपाल के लिए मेट्रो कोच आते ही ट्रायल रन किया जाएगा, लेकिन खासबात यह है कि कंपनी द्वारा युद्ध स्तर पर प्रायोरिटी कोरीडोर में मेट्रो संचालन की भी तैयारी चल रही है।

भोपाल। गुजरात के सांवली बड़ोदरा से भोपाल के लिए मेट्रो कोच आते ही ट्रायल रन किया जाएगा, लेकिन खासबात यह है कि कंपनी द्वारा युद्ध स्तर पर प्रायोरिटी कोरीडोर में मेट्रो संचालन की भी तैयारी चल रही है। इस तैयारी को देखते हुए लगता है कि सुभाष नगर से एम्स तक तीन माह में पब्लिक के लिए मेट्रो ट्रेन उपलब्ध हो जाएगी। क्योंकि हबीबगंज रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले स्टील ब्रिज की भी तैयारी लगभग 80 फीसदी हो गई है। अलवर से बनकर आ रहा स्टील ब्रिज तैयार हुए ब्रिज पर रख दिया जाएगा। इसके पहले डीआरएम चौराहे पर बायडक्ट का काम चल रहा हैए जिसे हबीबगंज रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले ब्रिज के बायडक्ट से जोड़ दिया जाएगा। इसके बाद स्टील ब्रिज रखा जाएगा। यह काम पूरा होने के बाद मेट्रो संचालन ट्रैक एम्स तक तैयार हो जाएगा।

काम तेजी से किए जा रहे

कंपनी के अधिकारियों के अलावा मेट्रो कोच करीब 600 किलोमीटर की दूरी तय कर 16 सितंबर तक भोपाल पहुंच जाएंगे। कोच आते ही उन्हें सुभाषनगर डिपो में अनलोड किया जाएगा। वहीं 25 सितंबर के आसपास कभी भी मेट्रो का ट्रायल रन कर लिया जाएगा। इसके चलते मेट्रो स्टेशनों पर एस्केलेटर, सिविल वर्क समेत अन्य काम तेजी से किए जा रहे हैं।

इन स्टेशनों पर होगा ट्रायल

प्रायोरिटी कॉरिडोर में कुल आठ स्टेशन हैं। इनमें एम्स हॉस्पिटल, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, स्टेशन, रानी कमलापति स्टेशन, एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस, केंद्रीय विद्यालय और सुभाषनगर स्टेशन शामिल हैं। ट्रायल रन करीब साढ़े तीन किलोमीटर में सुभाष नगर स्टेशन से आरकेएमपी स्टेशन तक किया जाएगा। ट्रायल से पहले मेट्रो स्टेशनों पर लगे एस्कलेटर, लिफ्टस, स्ट्रक्चर शैड, ट्रैक, अग्निशमन संबंधित कार्य चल रहे हैं। ट्रायल के लिए सभी जरूरी काम जल्दी ही पूरे किए जाने का टारगेट है।

Tags

Next Story