Bhopal Metro Trial Run : राजधानी में मेट्रो के ट्रायल रन को लेकर तैयारियां पूरी, दो स्टेशन बनकर तैयार

Bhopal Metro Trial Run : राजधानी में मेट्रो के ट्रायल रन को लेकर तैयारियां पूरी, दो स्टेशन बनकर तैयार
X
राजधानी में मेट्रो ट्रेन की ट्रायल रन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सुभाष नगर डिपो में ट्रेन के लोडिंग और अनलोडिंग के लिए भी तैयारियां पूरी हो गई है।

भोपाल। राजधानी में मेट्रो ट्रेन की ट्रायल रन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सुभाष नगर डिपो में ट्रेन के लोडिंग और अनलोडिंग के लिए भी तैयारियां पूरी हो गई है। वहीं सुभाष नगर जहां से मेट्रो रन शुरू होना है और रानी कमलापति रेलवे के पास मेट्रो स्टेशन जहां तक मेट्रो को आना है, को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है।

ट्रायल रन इस माह के अंत में शुरू हो जाएगा

सुभाष नगर फाटक से एम्स तक मेट्रो के रूट तैयार होने के बाद अब मेट्रो ट्रेन आने का इंतजार है। इसके लिए भोपाल मेट्रो ऑरेंज लाइन के तीन कोच एलस्टॉर्म कंपनी वड़ोदरा से दो दिन पहले रवाना हो गए हैं। मेट्रो के डिब्बे की 2.9 मीटर चौड़ाई और 22 मीटर लंबाई है। इस सप्ताह के अंत तक यह ट्रेन आने की उम्मीद है। जबकि ट्रायल रन इस माह के अंत में शुरू हो जाएगा।

भोपाल व इंदौर में ट्रायल रन का शुभारंभ सीएम करेंगे

भोपाल व इंदौर में ट्रायल रन का शुभारंग सीएम करेंगे। इसके पहले ट्रायल रन की सेफ्टी चेकिंग चल रही है। मेट्रो मूवमेंट के चलते शहर में सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक की पटरी बिछाई जा चुकी है। यहां पर स्टेशन निर्माण और पटरी बिछाने का काम भी पूरा हो गया है।

24 घंटे चल रहा तेजी से काम

मेट्रो मोमेंट के चलते एमपी नगर के पास सुभाष नगर स्टेशन को एंट्री-एक्जिट प्वाइंट से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए यहां पर 24 घंटे तेजी से काम चल रहा है। इस स्टेशन को एंट्री एग्जिट पाइंट को (एफओबी) फुट ओवर ब्रिज से जोड़ने का कार्य जल्द पूर्ण किया जाएगा। इंदौर में मेट्रो का ट्रायल रन किया जाना है। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। एमडी सिंह द्वारा स्टेशन कॉन्ट्रैक्टर को निर्देशित किया है कि बचा हुआ काम जल्द पूर्ण कर नीचे की रोड जल्द से जल्द बना दी जाए। शहर में मेट्रो का ट्रायल होना है। उससे पहले सेफ्टी ट्रायल एवं अन्य गतिविधियों की समीक्षा चल रही है।

भोपाल डिपो में कोच होंगे अनलोडिंग

भोपाल डिपो में ट्रेन कोच को अनलोडिंग-वे पर अनलोड किया जाएगा। ट्रेन के आने के पूर्व मॉक ट्रायल का ट्रेलर फॉर मूवमेंट परीक्षण भी किया जा चुका है। इसमें रूट मैप, रोड की चौड़ाई, ट्रेन का भार, रोड के मोड़, घुमाव इत्यादि की जांच भी हो चुकी है। इसके बाद मेट्रो ट्रेन को लाया जा रहा है। एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने पिछले सप्ताह स्टेशन पर लगे एस्केलेटर लिफ्ट ट्रैक अग्निशमन संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया था। अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ-सफाई हाउसकीपिंग के कार्यों को भी साथ-साथ किया जाए, ताकि एन वक्त पर कोई दिक्कत न हो।

Tags

Next Story