Sewage की शिकायत पर भड़के मंत्री सारंग, अधिकारियों को लगाई फटकार

Bhopal: नरेला विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भ्रमण कर लोगों से उनकी परेशानियों के बारे में जानकारी ली तो कुछ लोगों ने सीवेज सिस्टम खराब होने की बात कही। इस पर विधायक नगर निगम इंजीनियर पर भड़क गए और पूरे क्षेत्र के सिस्टम की जांच करए तुरंत उसे दुरुस्त करने को कहा।
नरेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 58ए 38ए 75ए 79 व 70 में विभिन्न विकास कार्यों के लिए रविवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग पहुंचे थे। उन्होंने कई विकास कार्य का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने घर.घर जाकर लोगों से संपर्क किया। साथ ही नगर निगम अधिकारियों को समस्याओं का तुरंत निराकरण करने को कहा।
वहीं वार्ड 38 में रहवासियों ने नवनिर्मित नालियों में जलभराव की समस्या से मंत्री सारंग को अवगत कराया। इस पर मंत्री ने नगर के इंजीनियर को जमकर फटकार लगाते हुए तत्काल नालियों के चैनेलाइजेशन में हुई खामियों को दूर करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधिए गणमान्य नागरिकए कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित रहे।
लोकार्पण भूमि पूजन हुआ
मंत्री सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 58 सी सेक्टर कस्तूरबा नगर में सीसी सड़कों का लोकार्पण किया। वार्ड 38 रीमा स्कूल के पास न्यू राजीव नगर में सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्यए वार्ड 75 बड़वाई में सीसी सड़क व नाली निर्माण व स्कूल के उन्नयन कार्यए वार्ड 79 विनायक वैलीए सुपर स्टेटए जनता नगर व शिव नगर कोच मार्ग में सीसी सड़क निर्माण के साथ ही वार्ड 70 राम शक्ति मंदिर शहंशाह गार्डन में बाउंड्री वॉलए सीसी सड़क एवं नालियों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
Also Read: Sagar Samvad 2023 : सागर के दिग्गजों से प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी की विशेष चर्चा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS