भोपाल नगर निगम डेंगू को लेकर सख्त, स्पाट फाइन भी बढ़ाया

भोपाल नगर निगम डेंगू को लेकर सख्त, स्पाट फाइन भी बढ़ाया
X
नगर निगम भोपाल द्वारा डेंगू आदि बीमारियों की रोकथाम के लिए पिछले एक माह से व्यापक पैमाने पर दवा के छिड़काव के साथ ही जन जागरूकता के कार्य क्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

भोपाल। नगर निगम भोपाल द्वारा डेंगू आदि बीमारियों की रोकथाम के लिए पिछले एक माह से व्यापक पैमाने पर दवा के छिड़काव के साथ ही जन जागरूकता के कार्य क्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके बाद भी रोजाना कचरा फेंकने और खाली प्लाट पर पानी भरने के मामले कम नहीं हो रहे हैं। पिछले एक माह में नगर निगम डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई कर चुका। इसके बाद भी लोग सुधर नहीं रहे हैं।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार अब सख्ती के साथ ही स्पाट फाइन भी बढ़ाया जा रहा है। नगर निगम द्वारा घरों व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं पानी से भरे खाली प्लाटों का निरीक्षण निरंतर किया जा रहा है तथा डेंगू लार्वा पाये जाने पर संबंधित भूखण्डध्आवास के भू स्वामियों व संस्थानों के संचालकों एवं प्रतिबंधित पॉलीथिन के विक्रय उपयोग तथा गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। निगम अमले ने मंगलवार को डेंगू लार्वा के 1 प्रकरण में 1 हजार रुपये प्रतिबंधित पॉलीथिन के 84 प्रकरणों में 8 हजार 250 रुपये के स्पॉट फाइन के साथ ही जोन क्रमांक 16 के मंगल मार्केट एवं कोलुआ मार्केट से 15 किलो अमानक पॉलीथिन भी जब्त की तथा गंदगी फैलाने सहित 94 अन्य पत्रकारों में 17 हजार 850 रुपये स्पॉट फाइन वसूल किया।

इसी तारतम्य में निगम अमले ने डेंगू लार्वा के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जोन क्रमांक 13 में 1 प्रकरण में 1 हजार रुपये की राशि स्पॉट फाइन के रूप में वसूल की। निगम अमले ने प्रतिबंधित पॉलीथीन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जोन क्रमांक 4 में 2 प्रकरणों में 750 रूपयेए जोन क्रमांक 5 में 8 प्रकरणों में 1 हजार 300 रूपयेए जोन क्रमांक 8 में 2 प्रकरण में 200 रुपये जोन क्रमांक 9 में 5 प्रकरणों में 500 रुपये जोन

क्रमांक 10 में 08 प्रकरण में 800 रूपये, जोन क्रमांक 11 में 1 प्रकरण में 200 रुपये, जोन क्रमांक 12 में 03 प्रकरणों में 300 रूपये, जोन क्रमांक 13 में 03 प्रकरणों में 300 रुपये, जोन क्रमांक 14 में 14 प्रकरण में 1 हजार 500 रूपये, जोन क्रमांक 16 में 34 प्रकरणों में 02 हजार रुपये तथा जोन क्रमांक 18 में 04 प्रकरणों में 400 रुपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की। इस प्रकार कुल 84 प्रकरणों में 08 हजार 250 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप मं वसूल की। निगम अमले ने सार्व जनिक स्थलों पर थूकनेए यूरिनेशन बिना सेग्रीगेशन किये कचरा संग्रहित करने व गंदगी फैलानेए सीएंडडी वेस्टए ग्रीन वेस्टए संपत्ति विरूपण सहित अन्य प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए जोन क्रमांक 04 में 02 प्रकरणों में 750 रूपयेए जोन क्रमांक 05 में 01 प्रकरण में 100 रूपये जोन क्रमांक 06 में 02 प्रकरण में 200 रुपये जोन क्रमांक

08 में 02 प्रकरण में 500 रुपये जोन क्रमांक 10 में 02 प्रकरण में 200 रुपये जोन क्रमांक 11 में 03 प्रकरण में 01 हजार 900 रुपये जोन क्रमांक 12 में 04 प्रकरण में 400 रुपये जोन क्रमांक 13 में 12 प्रकरण में 01 हजार 200 रुपये जोन क्रमांक 14 में 45 प्रकरणों में 05 हजार 200 रुपये जोन क्रमांक 15 में 11 प्रकरणों में 02 हजार 100 रूपये जोन क्रमांक 18 में 03 प्रकरणों में 01 हजार 200 रुपये जोन क्रमांक 20 में 02 प्रकरण में 03 हजार रूपये तथा जोन क्रमांक 21 में 05 प्रकरण में 01 हजार 100 रुपये की राशि स्पॉट र्फाइ न के रूप में वसूल किए। इस प्रकार कुल 94 प्रकरणों में 17 हजार 850 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप मं वसूल की।

Tags

Next Story