Bhopal Murder Case : मामूली विवाद पर युवक की चाकू से गला रेतकर कर दी थी हत्या

Bhopal Murder Case : मामूली विवाद पर युवक की चाकू से गला रेतकर कर दी थी हत्या
X
अयोध्या नगर थाने से महज 150 मीटर की दूरी पर हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है।

भोपाल। अयोध्या नगर थाने से महज 150 मीटर की दूरी पर हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है। पांच आरोपियों ने मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

पांच युवक नशे की हालत में पार्क में खड़े थे

डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने बताया कि बीते रविवार को सुबह अयोध्या नगर स्थित सरयू सरोवर पार्क में महेंद्र अहिरवार की खून से लथपथ लाश मिली थी, जिसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी जांच में सामने आया कि सरयू सरोवर पार्क में पांच युवक नशे की हालत में पार्क में खड़े थे। बदमाशों ने महेंद्र को पार्क से जाने को कहा, महेंद्र ने जब इस बात का विरोध किया तो एक बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। महेंद्र को तड़पता देख पांचों आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से महेंद्र के ऊपर बैठकर चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया।

वॉल और लाइट की व्यवस्था की

इसके बाद आरोपी घटनास्थल से मृतक का सैमसंग मोबाइल व 600 रुपए नगदी लेकर भाग गए थे। घटना के बाद से ही चारों आरोपी फरार थे, जिनको पुलिस ने विवेचना कर मुखबिर की सूचना से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। पकड़ गए हत्या के चार आरोपी दीपक वाल्मीक अभिषेक उर्फ महाका, सन्नी तुर्केल और विपुल गुजराती वहीं आरोपी दीपक बवाल्मीक और अभिषेक उर्फ महाकाल के खिलाफ पूर्व में कई अपराधिक रिकाॅर्ड दर्ज है। आरोपी सूरज बंसल फरार चल रहा है। वहीं डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने बताया कि जिस पार्क में ये घटना हुई है। उसकी बॉउंड्री बहुत छोटी है। इसके साथ ही पार्क में लाइट की सही व्यवस्था नहीं है। इस को लेकर नगर निगम को लेटर लिखा जाएंगे, ताकि पार्क की वॉल और लाइट की व्यवस्था की जाए।

Tags

Next Story