Bhopal Nagar Nigam : जिस पर रोक लगाई, उसी के लिए करोड़ों की हो गई खरीदी

भोपाल। नगर पालिक निगम भोपाल में 14 दिसंबर 2021 को ड्रेनेज कर्मचारी की चैंबर सफाई करने के दौरान दम घुटने से मौत हो गई थी। उसी वक्त इंदौर नगर पालिका निगम भी हरकत में आई और नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने ड्रेनेज विभाग के कर्मचारिओं को चैंबर में उतरने पर रोक लगा दी। किंतु उस रोक के बावजूद इंदौर नगर निगम के सेंट्रल स्टोर विभाग ने रोक की परवाह किए बगैर करोड़ों रुपए के ऐसे टेंडर कर खरीदी कर ली, जिसकी जरूरत ही नहीं थी। अब इसकी शिकायत लोकायुक्त भोपाल से करने की तैयारी है। दरअसल, नगर निगम आयुक्त ने अपने आदेश में कहा था कि कोई भी कर्मचारी सफाई के लिए चैंबर में नहीं उतरेगा। इसके बजाए अब से ‘सफाई वेक्यूम जेटिंग एवं रोबोटिक मशीनों’ से सफाई की जाएगी। इसीतरह तंग गलियों में तीन पहियां वाहनों से चैंबर की सफाई के जाएगी। इसका बाकायदे नियम बनाकर सख्त कदम उठाने को कहा गया है। उन्होंने इसका कड़ाई से पालन कराने को कहा था। इसके बाद भी सेंट्रल स्टोर में सफाई के लिए टेंडर कर करोड़ों की ऐसी सामग्री की खरीदी कर ली गई, जिसकी जरूरत नहीं थी।
करीब 10 गुने से ज्यादा भाव में खरीदी गई सामग्री
बताते हैं कि निगम के कुछ अधिकारीयों ने ठेकेदारो के साथ मिलीभगत करे निगम के सेन्ट्रल स्टोर विभाग से ड्रेनेज कर्मचारी के करोड़ों रुपए की मल्टीगैस ऐनालाइज़र एवं सीवर इंस्पेक्शन कैमरा को विशेष शर्त के आधार पर करीब 10 गुना भाव डाल कर ख़रीदा लिया गया। इसीतरह निगम कर्मचारिओं की लिए यूनिफार्म और ऊनी स्वेटर की खरीदी में भी बड़े स्तर का घोटाले की शिकायत हुई है। बताते हैं कि अधिकारियों और ठेकेदारों ने मिलकर जनकार्य विभाग के तहत प्रतिवर्ष बारिश में होने वाले कीचड़ की समस्या के निवारण के लिए जोन स्तर पर मेटल पेंचवर्क में भी करोड़ों रुपए की गड़बड़ी की गई। इस बारे में नगर निगम आयुक्त हर्षिता सिंह से बात करने की कोशिश की गई। किंतु संपर्क नहीं हो पाया। लोकायुक्त के अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच करके सख्त कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS