Bhopal Nagar Nigam Meeting : नगर निगम परिषद की मीटिंग में जमकर हुआ हंगामा, अध्यक्ष की कुर्सी घेरी

Bhopal Nagar Nigam Meeting : नगर निगम परिषद की मीटिंग में जमकर हुआ हंगामा, अध्यक्ष की कुर्सी घेरी
X
भोपाल नगर निगम परिषद की मीटिंग जंग का अखाड़ा बन गया। मीटिंग में पार्षद निधि, एमआईसी के संकल्पों और अवैध पार्किंग में शुल्क वसूलने को लेकर बहस छिड़ी और वह बढ़ती ही चली गई।

Bhopal Nagar Nigam Meeting: भोपाल नगर निगम परिषद की मीटिंग जंग का अखाड़ा बन गया। मीटिंग में पार्षद निधि, एमआईसी के संकल्पों और अवैध पार्किंग में शुल्क वसूलने को लेकर बहस छिड़ी और वह बढ़ती ही चली गई। नौबत यहां तक आ गई कि कांग्रेसी पार्षदों ने अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की दो बार कुर्सी को तक घेर लिया गया। । पार्षद निधि के मामले में अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा कि पार्षद निधि पर अंकुश लगाना सही नहीं है फिर धीरे - धीरे गहमा - गहमी बढ़ गई।

तीखी नोक झोक को होते हुए देख अध्यक्ष सूर्यवंशी ने मीटिंग को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया। प्रश्नकाल के दौरान पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्‌डू चौहान ने फ्री पार्किंग के बाद भी शुल्क वसूल करने का मुद्दा उठाया। इस पर अध्यक्ष ने संबंधित का टेंडर कैंसिल कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

अवैध वसूली को लेकर अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा कि जहां-जहां फ्री पार्किंग है, वहां पर बोर्ड लगाया जाए। ताकि अवैध वसूली को रोका लगाई जा सकें यदि फिर भी लोगों से पार्किंग शुल्क वसूला जाता है तो जोनल अधिकारी जिम्मेदार होंगे। पहली बार पार्षद निधि और दूसरी बार एमआईसी के संकल्पों का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पार्षदों ने आसंदी घेर ली।

Tags

Next Story