Bhopal: अधिकारियों के लापरवाही से वंदेभारत एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में फैली दहशत

Bhopal: अधिकारियों के लापरवाही से वंदेभारत एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में फैली दहशत
X
Bhopal: सोमवार तड़के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन जा रही थी, आग बीना से पहले कल्हार स्टेशन के पास कोच सी 14 के बैटरी बॉक्स में लगी थी।

Bhopal News: हाल ही में सांसदों ने वंदे भारत एक्सप्रेस के मेंटेनेंस को लेकर तीन दिन पहले ही सांसदों की मीट के दौरान भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ने रेलवे अधिकारियों को गंभीरता से लेने की बात कहीं थी। साथ ही ट्रेन की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी,लेकिन रेलवे अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया। जिसके चलते सोमवार तड़के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन जा रही थी, आग बीना से पहले कल्हार स्टेशन के पास कोच सी 14 के बैटरी बॉक्स में लगी। गनीमत रही कल्हार स्टेशन पॉइंट्स मैन कांशीराम ने ट्रेन से धुआ निकलते देख लिया। जिसके बाद उसने तत्काल उप स्टेशन प्रबंधक महेंद्र कुमार सूचना दी।

जिसके बाद ट्रेन को समय रहते कुरवाई कैथोरा स्टेशन पर रोक दिया गया। हालांकि इस दौरान यहां पर तैनात डिप्टी एसएस राजेश कुमार व पाइंट मैन रामप्रकाश ने सर्तका दिखा। जिससे किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है। तो वहीं ट्रेन में लगी आग को बुझाने के लिए करीब 16 फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग किया गया। लेकिन इनसे आग बुझाने की वजह पर और भड़क रही थी। हालाकि वहीं पास में रेत रखी। इसके बाद आरपीएफ की टीम व टीटीई स्टाफ की ओर से उसका उपयोग कर आग बुझाने में बहुत हद तक कामयाबी मिल सकी। इस दौरान तकनीकी टीम ने जांच की तो पता चला कि आग बैटरी बॉक्स में लगी है, जो कि यात्री क्षेत्र से दूर अंडरगियर में स्थित है। इसके बाद विद्युत सुरक्षा प्रणालियों ने बैटरियों को अलग कर दिया। आग बुझाने के बाद खराब बैटरियों को हटा कर करीब ट्रेन सुबह 10.30 बजे रवाना की गई।

यात्री में फैल गई दहशत

ट्रेन के अचानक जैसे ही स्टेशन पर रोका गया। इसके बाद यात्रियों को ट्रेन से उतरने के लिए कहा इसके बाद यात्रियों ने आग को देखकर दहशत में आ गए। कुछ समय के लिए भय की स्थिति निर्मित हो गई। यात्री अजय कुमार ने बताया कि हादसा सुबह के समय हुआ। जिसको की रेलवे कर्मचारियों ने समय रहते देख लिया। अगर यह हादसा रात के समय होता,तो बड़ी घटना हो सकती थी।

बैटरी बैकअप के लिए लगी होती है

कोच सी-14 कोच के बाहर नीचे लगी बैटरी में आग लगी थी। दरअसल बिजली की सप्लाई या बोल्टेज कम होने पर बैकअप के लिए यह बैटरी लगाई है। जिसमें की आग लग गई थी।

1 अप्रैल को पीएम ने दिखाई हरी झंडी

रानी कमलापति स्टेशन से निजामुद्दीन और फिर रानी कमलापति तक चलने वाली ये ट्रेन मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है। 1 अप्रैल 2023 को पीएम मोदी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। 2 अप्रैल से इसका ऑफिशियल रन शुरू हुआ है।

आग की सूचना देने वाले कर्मचारियों को रेलवे करेगा पुरस्कृत

इस असामान्य घटना की त्वरित सूचना देने वाले कल्हार स्टेशन के उप स्टेशन प्रबंधक महेंद्र कुमार एवं पॉइंट्स मैन कांशीराम को महाप्रबन्धक सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा पुरस्कृत करने के लिए 18 जुलाई को मुख्यालय, जबलपुर बुलाया गया है।

Also Read: कांग्रेस ने लगाया महेंद्र सिंह सिसोदिया पर भ्रष्टाचारी होने का आरोप , जानिए कैसे और कहां हुआ है बड़ा घोटाला

Tags

Next Story