Bhopal News : नरेला के केंद्रों से गायब मिले 10 बीएलओ सस्पेंड, कोलार क्षेत्र से भी पांच गायब

Bhopal News : नरेला के केंद्रों से गायब मिले 10 बीएलओ सस्पेंड, कोलार क्षेत्र से भी पांच गायब
X
दो अगस्त को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होने के बाद से जिले के 2034 मतदान केंद्रों पर बैठने वाले बीएलओ लापरवाही बरत रहे हैं। जिसकी वजह से आम मतदाता को परेशान होना पड़ रहा है। पांच दिन गुजर गए हैं, लेकिन बीएलओ मतदान केंद्रों से गायब हैं।

भोपाल। दो अगस्त को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होने के बाद से जिले के 2034 मतदान केंद्रों पर बैठने वाले बीएलओ लापरवाही बरत रहे हैं। जिसकी वजह से आम मतदाता को परेशान होना पड़ रहा है। पांच दिन गुजर गए हैं, लेकिन बीएलओ मतदान केंद्रों से गायब हैं। लगातार शिकायतों के बाद नरेला क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण के दौरान गायब मिले दस बीएलओ की रिपोर्ट गोविंदपुरा एसडीएम को सौंपी है, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया है। जबकि बैरसिया, उत्तर, मध्य, दक्षिण-पश्चिम, गोविंदपुरा और हुजूर क्षेत्र के मतदान केंद्रों में गायब बीएलओ की जानकारी अब तक संबंधित एसडीएम को नहीं मिली है।

मतदान केंद्रों तक नहीं जा रहे हैं

दो से 31 अगस्त तक नए नाम जोड़ना, कटवाना और संशोधन कराने का अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल विधानसभा चुनाव नजदीक होने की वजह से मतदाता अपने वोटर कार्ड, मतदान केंद्र सहित नए नाम जुड़वाने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां बीएलओ नहीं बैठ रहे हैं। जिसको लेकर रोजाना बीएलओ के मतदान केंद्रों पर नहीं बैठने की दो दर्जन से अधिक शिकायतें जिला निर्वाचन कार्यालय को मिल रही हैं। लापरवाही का आलम यह है कि एसडीएम भी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की मौजूदगी का वेरिफिकेशन करने मतदान केंद्रों तक नहीं जा रहे हैं।

वेरिफिकेशन नहीं करने वाले 22 बीएलओ बहाल

चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले बीएलओ का आलम यह है कि जून माह में कलेक्टर आशीष सिंह ने डोर-टू-डोर वेरिफिकेशन नहीं करने वाले 22 बीएलओ को सस्पेंड कर दिया था। जिसके एक महीने के बाद ही कलेक्टर ने सस्पेंड बीएलओ को बहाल कर दिया था। निर्वाचन से जुड़े अफसरों का तर्क है कि बीएलओ को अपने विभागीय काम के साथ निर्वाचन का काम अलग से करना पड़ता है।

हुजूर के पांच केंद्रों पर भी गायब मिले बीएलओ

हुजूर विस के कोलार क्षेत्र में भी बीएलओ मतदान केंद्रों पर नहीं बैठ रहे हैं, जिसकी वजह से मतदाताओं को वापस लौटना पड़ रहा है। सोमवार को कोलार के शासकीय विद्यालय सर्वधर्म बी सेक्टर, पुष्प विद्यालय दामखेड़ा, माइल स्टोन स्कूल बी सेक्टर, शासकीय स्कूल दामखेड़ा और ग्रीन वैली स्कूल जेके अस्पताल के पास मतदान केंद्रों पर बीएलओ गायब मिले। कांग्रेस नेता राहुल राठौर ने सोमवार को एक शिकायती पत्र कोलार एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को सौंपा है।

शिकायत होने पर 1950 पर करें कॉल

वोटर लिस्ट, मतदान केंद्रों पर बैठने वाले बीएलओ मतदान केंद्र और चुनाव से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत होने पर मतदाता 1950 पर कॉल कर सकेंगे। भोपाल से कॉल करने वाले व्यक्ति का कॉल भोपाल जिले के कंट्रोल रूम में रिसीव किया जाएगा।

Tags

Next Story