Bhopal News : 8 स्वास्थ्य संस्थाओं में हाजिर नहीं मिले 18 स्वास्थ्य कर्मी

Bhopal News : 8 स्वास्थ्य संस्थाओं में हाजिर नहीं मिले 18 स्वास्थ्य कर्मी
X
शहर की आठ स्वास्थ्य संस्थाओं का शनिवार को सीएमएचओ ने औचक निरीक्षण किया।

भोपाल। शहर की आठ स्वास्थ्य संस्थाओं का शनिवार को सीएमएचओ ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में संस्थाओं के समय पर न खुलने और स्टाफ के अनुपस्थित मिलने पर 18 स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने सभी को नोटिस जारी करने और वेतन कटौती के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान मिसरोद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बैरागढ़ चीचली मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक और पिपलानी व 1100 क्वार्टर की सिविल डिस्पेंसरी में ही सभी कर्मचारी उपस्थित थे। सीएमएचओ ने कहा कि मरीजों को इलाज में परेशानी नहीं हो। इसके लिए स्टाफ की उपस्थिति के लिए निरीक्षण निरंतर जारी रहेगा।

यह स्टाफ था ड्यूटी से नदारद

अशोका गार्डन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सबसे ज्यादा 9 कर्मी गायब थे। इनमें चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंजना सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमितेश तोमर, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. सबा हुसैन, एलएचवी कमलेश धुर्वे, नर्सिंग ऑफिसर प्रकृति सेन, आयुष फार्मासिस्ट राजेश मेहरोत्रा, फार्मासिस्ट पिंकेश तिवारी, टीबीएचवी नीलोफर खान, लैब टेक्नीशियन रश्मि यादव और लैब टेक्नीशियन हेमंत मालवीय शामिल हैं। इंडस्ट्रियल एरिया में तीन डॉक्टर अनुपस्थित मिले यह सभी ड्यूटी के समय गायब थे।

Tags

Next Story