Bhopal News: हमीदिया अस्पताल बेहाल! बिजली हुई गुल, वार्ड में 30 मिनट तक रहा अंधेरा 3000 केवी के तीन जेनरेटर भी नहीं चले

Bhopal News: हमीदिया अस्पताल बेहाल! बिजली हुई गुल, वार्ड में 30 मिनट तक रहा अंधेरा 3000 केवी के तीन जेनरेटर भी नहीं चले
X
Bhopal News: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल में आधी रात को उस समय हड़कंप मच गया जब रात करीब दो बजे बिजली गुल हो गई। बिजली जाने से अस्पताल के ब्लॉक वन में अंधेरा छा गया।

Bhopal News: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल में आधी रात को उस समय हड़कंप मच गया जब रात करीब दो बजे बिजली गुल हो गई। बिजली जाने से अस्पताल के ब्लॉक वन में अंधेरा छा गया। स्टाफ ने जेनरेटर चालू करने की कोशिश की लेकिन वह भी चालू नहीं हुए। करीब आधे घंटे तक अस्पताल में अंधेरा छाया रहा। गनीमत यह रही कि बिजली गुल होने से आईसीयू और ओटी में कोई दिक्कत नहीं हुई। हालांकि वार्डों मे अंधेरा होने से अफरा तफरी मच गई। मालूम हो कि ब्लॉक वन में आठ विभागों को वार्ड, आईसीयू और ऑपरेशन थिएटर है।

ओटी और आईसीयू में डबल बैकअप सिस्टम

बता दें कि हमीदिया अस्पताल के नए आईसीयू और ओटी में डुअल बैक अप सिस्टम है। जेनरेटर ना चलने की स्थिति में यहां यूपीएस से इलेवट्रिसिटी सप्लाई होती है। इसके साथ ही वेंटीलेटर में भी करीब दो घंटे का बैटरी बैकअप होता है। प्रबंधन के मुताबिक अस्पताल में करीब 250 वेंटीलेटर है, ऐसे में एक वेंटीलेटर बंद होने पर तत्काल दूसरा लगा दिया जाता है। इसी तरह ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम सीधा टैंक से होती है। उसे साथ भी सेकेंडरी बैकअप सिस्टम है। जो दो से तीन घंटे तक आराम से काम करता है।

Tags

Next Story