Bhopal News : क्रिटिकल लिस्ट में जुड़ेंगे 35 केंद्र, 67 बदमाशों पर नजर

भोपाल। सत्रह नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय और पुलिस ने विधानसभा क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर काम शुरु कर दिया है। इस बार सातों विस में 2049 केंद्रों पर वोटिंग की जानी है। जिसमें पचास फीसदी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी। इधर क्रिटिकल और बर्नेबल मतदान केंद्रों को चिन्हित किया जा रहा है। अब तक पुलिस को 219 लोगों ने शिकायत दी है, जिसमें 67 बदमाश मतदान को प्रभावित कर सकते हैं।
मतदान केंद्रों की संख्या फाइनल होगी
ऐसे में संवेदनशील मतदान केंद्रों की तादाद चार सौ से अधिक हो सकती है। इन केंद्रों की लिस्ट में 35 बूथों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। ऐसे मतदान केंद्रों की संख्या चार सौ तक पहुंच सकती है। हालांकि पिछली बार हुए चुनाव में 367 क्रिटिकल मतदान केंद्र थे। बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने पुलिस अफसरों के साथ मतदान केंद्रों को चिन्हित करने के संबंध में बैठक रखी।जिसमें पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर संवेदनशील बूथों को चिन्हित करने पर विचार किया गया है। गुरुवार को इन मतदान केंद्रों की संख्या फाइनल होगी।
90 फीसदी वोटिंग वाले संवेदनशील
जिन बूथों पर 90 फीसदी वोटिंग होती है और एक प्रत्याशी के पक्ष में 75 फीसदी वोट जाता है तो उस बूथ को संवेदनशील बूथ बनाते हैं। वहीं किसी बदमाश से किसी परिवार को भय हो, वह उनका मतदान प्रभावित करा सकता है। ईवीएम लूट की घटना हुई हो या फिर बलवा, झगड़ा फसाद हो। ऐसे बूथों को संवेदनशील बनाया जाता है।
पिछले चुनाव के संवेदनशील केंद्र
पिछले चुनाव में सबसे ज्यादा संवेदनशील बूथ गोविंदपुरा विधानसभा में थे, इनकी संख्या 83 थी। इसके बाद भोपाल मध्य में 73, हुजूर में 66, दक्षिण पश्चिम में 62, नरेला में 41, भोपाल उत्तर में 24 और बैरसिया में 13 बूथ थे। इस बार क्राइम आंकड़ों और पुलिस रिपोर्ट के बाद ये आंकड़ा और बढ़ा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS