Bhopal News : कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखाने गए फरियादी के साथ पुलिस कर्मचारी ने थाने में की मारपीट

भोपाल। थाना कोतवाली में बीते 8 अक्टूबर को फरियादी शरद राजदेव (इलेक्ट्रिक शोरूम के मालिक) के गोदाम पर मकान मालिक ने अवैधानिक तरीके से ताले पर ताला लगा दिया था। इसकी शिकायत करने फरियादी शरद राजदेव कोतवाली थाने गया तो थाने के पुलिस कर्मियों ने फरियादी के साथ गंभीर रूप से मारपीट की और विधि विरुद्ध फरियादी के ऊपर झूठा प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया।
फरियादी का आरोप- मारपीट से नाक में फ्रैक्चर हो गया था
सारी घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मारपीट में फरियादी का उपचार मल्टी केयर हॉस्पिटल में किया गया, जिससे उसकी नाक में फ्रैक्चर हो गया था। फरियादी ने अधिवक्ता मोहम्मद जुबैर के माध्यम से न्यायालय के समक्ष परिवाद पेश किया और अदालत ने वस्तुस्थिति जानने के लिए कोतवाली थाना प्रभारी को थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज 8 अक्टूबर से 9 अक्टूबर की फुटेज सुरक्षित कर अगामी पेशी पर पेश करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तनुश्री शिवहरे साहब की अदालत ने दिए हैं।
एमएलसी रिपोर्ट में गंभीर चोटों का जिक्र
एडवोकेट मोहम्मद जुबैर ने अदालत को बताया कि पुलिस ने उनके पक्षकार के साथ थाने में गम्भीर रूप से मारपीट की, जब उनके पक्षकार खून से लहूलुहान हों गए तो उसका उपचार मल्टी केयर हॉस्पिटल में मेडिकल कराया गया और एमएलसी रिर्पोट में भी गम्भीर चोटे आई है। एडवोकेट मो. जुबैर ने बताया कि इस मामले में पुलिस की मनमानीपूर्ण रवैये को अदालत के सामने लाने के लिए फरियादी की ओर से परिवाद पेश कर पुलिस थाना कोतवाली के थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे न्यायालय मे फुटेज पेश करने के आदेश पुलिस को दिए जाने की मांग की गई थी। अदालत ने आवेदन को स्वीकार करते हुए कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी को आदेश दिए हैं कि थाने केसीसीटीवी कैमरे के फुटेज पेश करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS