bhopal news : एसडीएम की शव यात्रा निकाल कर कार्यकर्ताओं ने दिखाया गुस्सा, लगे आरोप

bhopal news : भोपाल। एबीवीपी (abvp) के कार्यकर्ताओं (members) ने एसडीएम (sdm) के खिलाफ (aginst) मोर्चा खोलते हुए जमकर हंगामा (react) किया। इस दौरान एसडीएम की शव यात्रा निकालते हुए कार्यकर्ताओं ने अना गुस्सा प्रकट किया। एसडीएम कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात नहीं होने पर कार्यालय के गेट पर ताला बंद करते हुए एसडीएम को बाहर बुलाने की चेतावनी दी।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम पर जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाये जाने को लेकर अपना गुस्सा दिखाते हुए कार्यालय में जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम पर आरोप लगाते हुए प्रशासन से उन पर कार्रवाई करने की मांग की है। गुस्साये कार्यकर्ता एसडीएम काे चूडियां भेंट करने के लिए कार्यालय पहुंचे थे। हंगामा देखते हुए एसडीएम अपने ऑफिस से बाहर नहीं आये।
जाति प्रामण पत्र नहीं बनाने का आरोप
बताया जा रहा है कि शहर के एसडीएम बैरसिया के खिलाफ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। इन कार्यकर्ताओं का आरोप है बैरसिया एसडीएम द्वारा अपने कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाहन नहीं किया जा रहा है। बता दे कि बैरसिया एसडीएम पर इससे पहले भी कार्यकर्ताओं ने अन्य मुद्दों को लेकर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था।
आरोप है कि एसडीएम आदित्य जैन द्वारा जाति प्रमाण पत्रों को स्वीकृति देने में आनाकानी की जा रही है। छात्र छात्राओं के द्वारा कई बार निवेदन करने के बावजूद भी उनके प्रमाण पत्र नहीं बनाये जा रहे हैं। जिसके चलते कार्यकर्ताओं ने उनकी शव यात्रा निकालते हुए अपना रोष प्रकट किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS