Bhopal News : 5601 रु.सोयाबीन तो धान के 4201 रुपए प्रति क्विंटल के हुए मुहूर्त सौदे

Bhopal News : 5601 रु.सोयाबीन तो धान के 4201 रुपए प्रति क्विंटल के हुए मुहूर्त सौदे
X
दीपोत्सव पर्व के चलते धनतेरस के दिन से बंद करोंद अनाज मंडी चार दिन बाद बुधवार को खुली।

भोपाल। दीपोत्सव पर्व के चलते धनतेरस के दिन से बंद करोंद अनाज मंडी चार दिन बाद बुधवार को खुली। मंडी के व्यापारियों ने बुधवार को सुबह मंडी पहुंचकर 9 से 11 बजे तक अपने अपने प्रतिष्ठानों में कांटा पूजन किया । इसके बाद नए कारोबारी साल की शुरूआत करते हुए मंडी प्रांगण में धान, गेहूं, मक्का, सोयाबीन और चना के मुहूर्त सौदे किए। नीलामी के दौरान धान के मुहूर्त सौदे 4201 रुपए क्विंटल और सोयाबीन के मुहूर्त सौदे 5601 रुपए प्रति क्विंटल के हुए।अनाज मंडी के व्यापारियों की शीर्ष संस्था भोपाल ग्रेन मर्चेंट एंड ऑयल सीड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश ज्ञानचंदानी और प्रवक्ता संजीव जैन ने बताया कि मंडी में विभिन्न कृषि उपज की करीब 150 ट्रालियों की आवक हुई। व्यापारियों ने कारोबारी नए साल में किसानों द्वारा लाई गई धान का मुहूर्त सौदा 4201 रुपए क्विंटल के भाव हुआ, तो गेहूं मिल क्वालिटी 2541 रुपए, 1544 गेहूं 3101 रुपए, गेहूं मालवा शक्ति 2551 रुपए, सोयाबीन 5301 रुपए, मक्का 2025 रुपए और चना 5501 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर मुहुर्त सौदे हुए।

दीवाली स्नेह सम्मेलन आयोजित

उल्लेखनीय है कि आज अनाज व्यापारियों की एसोसिएशन द्वारा नीलामी पश्चात एसोसिएशन परिसर में दीवाली स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में भोपाल ग्रेन एंड ऑइल सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश ज्ञानचंदानी, महेंद्र कुमार डागा, अशोक कुमार जैन,दिलीप कुमार भूरानी, मनोहरलाल वासवानी, सुधीर कुमार मोता, राजेश जैन, निहालचन्द्र मोटवानी, नंदलाल सचदेव, विनोद कुमार सकलेचा, राजेश गुप्ता, वीरेन्द्र जैन, स्वदेश मंगल, चंद्रप्रकाश अग्रवाल,संजीव कुमार और संदीप कुमार जैन सहित अन्य शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी और होलसेल अनाज व्यापारी, तुलावटी उपस्थित रहें।

सभी अनाज व्यापारी एक दूसरे के गले मिले

गौरतलब है कि व्यापारियों ने कांटा पूजन और मुहूर्त सौदे के पश्चात भोपाल ग्रेन मर्चेंट एंड ऑयल सीड्स एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए। सभी व्यापारियों ने एक -दूजे के गले मिलकर नए कारोबारी सत्र और दीपावली की शुभकामनाएं दी। मंडी में कृषि उपजों के भाव गत वर्ष मुहूर्त सौदों की अपेक्षा ऊंचे रहे, क्योंकि मंडी में कृषि उपज की आवक कमजोर रही।

कांटा पूजन कर जुमेराती के गल्ला व्यापारियों ने किए महूर्त सौदे

दाल-चावल, आटा मैदा, रवा सहित अन्य किराना आयटमों की थोक मंडी कही जाने वाली राजधानी के पुराने शहर स्थित जुमेराती बाजार, हनुमानगंज में बुधवार को सुबह गल्ला व्यापारियों ने प्रतिष्ठानों में कांटा पूजन कर महूर्त सौदे किए। भोपाल व्यापारी महासंघ महासचिव अनुपम अग्रवाल, भोपाल दाल चावल व्यापारी एसोसिएशन के पूर्व सचिव किशोर परियानी ने बताया कि चावल क्वालिटीनुसार 32 रुपए किलो से 100 रुपए किलो, पोहा 41 से 48 रुपए किलो, तुवर दाल, 130 से 166 रुपए किलो, मूंग धुली 102 से 198 रुपए किलो, मूंग छिलका 94 से 104 रुपए किलो, उड़द छिलका 111 से 114 रुपए किलो, उड़द धुली 115 से 130 रुपए किलो, मसूल दाल 75 से 78 रुपए किलो, सोया तेल 100 रुपए प्रति लीटर, सोया तेल 15 किलो टीन 1700 रुपए के भाव मुहूर्त सौदे किए।

Tags

Next Story