Bhopal News : 49 करोड़ से बंगरसिया-भोजपुर मार्ग होगा फोरलेन, विधायक शर्मा ने किया भूमिपूजन

भोपाल। बुधवार को हुजूर विधानसभा में लगातार तीसरे दिन 100 करोड़ से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। विधायक शर्मा की मांग पर शासन द्वारा भोपाल-चिकलोद मार्ग (11 मील चौराहे से बंगरसिया - भोजपुर मार्ग) को फोर लेन सड़क की स्वीकृति दी गई थी, जिसका बुधवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने भूमिपूजन किया। यह सड़क 49.25 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी। यह नवीन फोरलेन भोपाल से भोजपुर महादेव के दर्शन करने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक कॉरिडोर भी होगी। इस फोरलेन सड़क के साथ ही विधायक रामेश्वर शर्मा ने करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भी भूमिपूजन किया। इनमें सड़क, नाली, पानी टंकी के साथ शेड निर्माण एवं स्वास्थ्य केन्द्र आदि अनेकों निर्माण कार्य शामिल हैं।
ये होगी बंगरसिया-भोजपुर फोरलेन की खासियत
6 किमी लंबी और 7 मीटर चौड़ी इस सड़क के दोनों ओर 1.5 मीटर पेव्ड शोल्डर लगाकर फुटपाथ बनाया जाएगा। इस सड़क का सेंट्रल वर्ज 1.5 मीटर और सड़क की डेढ़ किमी लम्बाई में सड़क के दोनों ओर ड्रेन का निर्माण भी किया जाएगा। इस सड़क में 8 नग पुलिया एवं एक पुल का निर्माण होगा। सड़क के बीच आने वाले इलेक्टि्रक पोल की शिफ्टिंग और स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य भी किया जाएगा। यह सड़क एफडीआर तकनीक से बनने वाली यह भोपाल की पहली सड़क होगी।
बंगरसिया भोपाल के नए उपनगर के रूप में विकसित होगा
विधायक शर्मा ने दावा किया कि उक्त फोर लेन सड़क के बन जाने से इस मार्ग पर पड़ने वाला बंगरसिया आवागमन बढ़ने और कनेक्टिविटी आसान होने से भोपाल के नए उपनगर के रूप में विकसित होगा। बंगरसिया के सीआरपीएफ और आरएएफ कैंप के अधिकारी कर्मचारियों और उनके परिजनों को अच्छी सड़क बन जाने से लाभ होगा। यह सड़क बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र को भी जोड़ेगी, जिससे इस इंडस्टियल एरिया को अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी। इस मार्ग पर अनेक शैक्षणिक संस्थान भी है, जिनमें अध्ययन करने वाले हजारों छात्र छात्राओं को आवागमन में सुविधा होगी। कुल मिलाकर उक्त सड़क की स्वीकृति भोपाल में विकास के नए आयाम खोलने वाली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS