Bhopal News : 7 महीने से नहीं हुई भोपाल जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक

भोपाल। जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक पिछले 7 महीने से नहीं हुई है, जिसकी वजह से गांव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा नहीं हो रही है। कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी नाराज हैं। उन्होंने जिपं सीईओ ऋतुराज सिंह से भी अपनी नाराजगी जाहिर की है।
बैठक प्रत्येक माह में होनी चाहिए
साधारण सभा की पिछले सात महीने से बैठक नहीं होने से गांव के विकास से जुड़े काम अटक गए हैं। सदस्यों का कहना है कि बैठक नहीं होने से वे गांव से जुड़े पानी, सड़क, नाला-नाली निर्माण, बिजली कनेक्शन समेत जनता से जुड़े अन्य विषय नहीं उठा पा रहे हैं। जबकि यह बैठक प्रत्येक माह में होनी चाहिए।
भाजपा और कांग्रेस समर्थित सदस्य नाराज
बैठक नहीं होने की वजह से भाजपा और कांग्रेस समर्थित सदस्य नाराज हैं। सदस्य प्रतिनिधि और कांग्रेस नेता अवनीश भार्गव का कहना है कि गांवों से जुड़े कई मुद्दे होते हैं। जिन पर मीटिंग में बिंदुवार चर्चा की जाती है। जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहते हैं। इधर, सीईओ का कहना है कि सितंबर के पहले सप्ताह में बैठक रखी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS