Bhopal News : आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई , बिना लाइसंस मदिरापान कराने वाले कई रेस्टोरेंट पर किया प्रकरण दर्ज

Bhopal News : आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई , बिना लाइसंस  मदिरापान कराने वाले कई रेस्टोरेंट पर किया प्रकरण दर्ज
X
राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाही की है । इस कार्रवाई में आबकारी विभाग ने जो रेस्टोरेंट बार एवं बिना लायसेंस के मदिरा परोसने वाले होटल है । उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है । यह कार्रवाही कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह के आदेशानुसार की गई है ।

भोपाल । राजधानी भोपाल ( bhopal news ) में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाही ( registered against ) की है । इस कार्रवाई में आबकारी विभाग ( Excise Department) ने जो रेस्टोरेंट बार एवं बिना लायसेंस के मदिरा परोसने वाले होटल है । उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है । यह कार्रवाही कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह के आदेशानुसार की गई है ।

इस कार्रवाई के लिए आबकारी कंट्रोलर राजेन्द्र जैन ने अलग अलग टीमों का गठन किया और देर रात्रि बैरागढ़, खजूरी सड़क, केरवा डेम रोड़, होशंगाबाद रोड़, गुलमोहर कॉलोनी में संचालित विभिन्न होटलों एवं ढाबों पर छापा मार कर कार्रवाई की गई ।

यहां पड़े छापे

इस कार्रवाई में आबकारी विभाग की टीमों ने म.प्र.आबकारी अधिनियम अंतर्गत 62 प्रकरण दर्ज किये है । इसके तहत विंटर रोज गार्डन, यू एंड मी रेस्टोरेंट, वाटर विले रेस्टोरेंट, जहाज रेस्टोरेंट, ट्री चैप्टर रेस्टोरेंट, व्हाइट ऑर्चिड़ रेस्टोरेंट, बैसिल रेस्टोरेंट, खासियत रेस्टोरेंट, कोजी किचन रेस्टोरेंट पर यह प्रकरण दर्ज किया गया है । इन सब को आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर बिना लाइसंस अवैध रूप से ग्राहकों को मदिरापान कराते हुए पाया है ।

आगामी चुनावों को दृष्टिगत कार्रवाई

इस कार्रवाई के बारे में सहायक आबकारी आयुक्त दीपम् रायचुरा ने मीडिया से कहा कि आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए आगामी दिवसों में भी मदिरा का अवैध व्यवसाय व आबकारी नियमों का उल्लंघन करने पर निरंतर ऐसी बड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।

Tags

Next Story