bhopal news: बीएमएचआरसी की पहल पीजी मास्टर क्लास हुई शुरू

bhopal news: बीएमएचआरसी की पहल पीजी मास्टर क्लास हुई शुरू
X
बीएमएचआरसी की निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि बीएमएचआरसी में पहली बार इस तरह की मास्टर क्लास का आयोजन हुआ है।

bhopal news: बीएमएचआरसी में अध्यनरत पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए बुधवार से मास्टर क्लास की शुरूआत की गई है। पूरे मध्य भारत में पहली बार किसी चिकित्सा संस्थान ने पीजी स्टूडेंट्स के लिए मास्टर क्लास का आयोजन किया है। एनेस्थीसियोलॉजी में पीजी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए एनेस्थीसिया पोस्ट ग्रेजुएट मास्टर क्लास लगाई गई। इसमें एनेस्थीसियोलॉजिस्ट्स ने ह्रदय रोग से जूझ रहे मरीजों के लिए ऑपरेशन के दौरान इलाज की जानकारियां दी।

अन्य विषयों में जल्द शुरू होगी क्लास

बीएमएचआरसी की निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि बीएमएचआरसी में पहली बार इस तरह की मास्टर क्लास का आयोजन हुआ है। एनेस्थीसियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. अनुराग यादव ने बताया कि आने वाले समय में न्यूरो एनेस्थीसिया, पीडियाट्रिक एनेस्थीसिया, ऑबस्टेट्रिक्स एनेस्थीसिया में भी पीजी मास्टर क्लास का आयोजन होगा।

Tags

Next Story