Bhopal News : भोपाल डीईओ के खिलाफ जिपं में निंदा प्रस्ताव पारित

Bhopal News : भोपाल डीईओ के खिलाफ जिपं में निंदा प्रस्ताव पारित
X
जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी लगातार अपनी लापरवाह कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

भोपाल। जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी लगातार अपनी लापरवाह कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। शुक्रवार को डीईओ त्रिपाठी के खिलाफ जिला पंचायत में सर्वसम्मति निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है। डीईओ त्रिपाठी के विरुद्ध जिला पंचायत के निर्णयों का पालन नहीं करने, फोन नहीं उठाने, लोगों से नहीं मिलने व कार्यालय में उपस्थित नहीं होने का आरोप है। इस दौरान वह जिला पंचायत शिक्षा समिति की बैठक बुलाने के बाद भी अनुपस्थित रहे।

यह है पूरा मामला

शुक्रवार को जिला पंचायत शिक्षा समिति की डीईओ त्रिपाठी ने ही बैठक आयोजित की, जिसमें त्रिपाठी नहीं पहुंचे। जिला पंचायत उपाध्यक्ष व शिक्षा समिति के सभापति मोहन जाट की अध्यक्षता में बैठक में सभी सदस्यों ने डीईओ त्रिपाठी द्वारा जिपं सदस्यों एवं शिक्षा समिति के निर्णयों का पालन न होने के कारण सदस्यों में भारी रोष जताया। शिक्षा समिति के सभापति एवं सदस्यों ने कहा कि डीईओ त्रिपाठी को क्षेत्र की समस्याओं के लिये फोन लगाते हैं, लेकिन फोन रिसीव नहीं होता है। सदस्यों ने कहा,हम उनके कार्यालय जाते हैं तो भी वे वहां नहीं रहते हैं। इसलिए जिला पंचायत की शिक्षा समिति के सभापति एवं सदस्यों द्वारा निन्दा प्रस्ताव पारित किया जाता है। इस दौरान शिक्षा केंद्र डीपीसी डाॅ. आरके यादव सहित उनके सभी सदस्य, सभापति व जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का कोरम पूरा रहा।

पहले भी रहे हैं विवादों में

जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी के कार्य व्यवहार से अधिकांश लोग परेशान हैं। कुछ दिनों पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने डीईओ त्रिपाठी के व्यवहार से परेशान होकर उनके कक्ष का ताला तोड़कर तोड़-फोड़ की थी। इसके साथ ही इसी दफ्तर की एक महिला कर्मचारी ने डीईओ के खिलाफ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया था।

Tags

Next Story