Bhopal News : मुख्यमंत्री चौहान ने किया वन भवन का लोकार्पण , बनने मे लगी है 180 करोड़ की लागत

Bhopal News : मुख्यमंत्री चौहान ने किया  वन भवन का लोकार्पण , बनने मे लगी है 180 करोड़ की लागत
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे तुलसी नगर, लिंक रोड क्रमांक-2 में स्थित वन भवन का लोकार्पण किया । वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । वन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री जे.एन. कंसोटिया भी उपस्थित रहे।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 अगस्त को शाम 5.30 बजे तुलसी नगर, स्थित वन भवन का लोकार्पण किया। वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह कार्यक्रम की अध्यक्षता किया। । वन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री जे.एन. कंसोटिया भी उपस्थित रहे।

180 करोड़ 24 लाख की लागत से निर्मित हुआ

प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वन भवन 2.91 लाख वर्ग फीट में 180 करोड़ 24 लाख की लागत से निर्मित हुआ है। श्री गुप्ता ने बताया कि इस वन भवन में 100 सीटर एक ऑडिटोरियम और 50 सीटर हॉल तथा 30 सीटर हॉल बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस भवन में कुल 3 ब्लॉक हैं। ए-ब्लॉक में 4 तल, सी-ब्लॉक में 3 तल और ई-ब्लॉक में 4 तल हैं।

Tags

Next Story