Bhopal News: राजधानी भोपाल के वार्ड-41 पर होंगे पार्षद के चुनाव , पार्षद और पूर्व नेता प्रतिपक्ष मो. सगीर के निधन के बाद से सीट है रिक्त

Bhopal News: राजधानी भोपाल के वार्ड-41 पर होंगे पार्षद के चुनाव , पार्षद और पूर्व  नेता प्रतिपक्ष   मो. सगीर के निधन के बाद से सीट है रिक्त
X
प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी वार्ड नंबर 41 में पार्षद पद पर उपचुनाव होना है । जिसके लिए खाली पद होने की नगर निगम ने कलेक्टर कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी है । इसके बाद नियम यह है कि 6 महीने के भीतर चुनाव होने हैं ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में जहां एक तरफ इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । तो दूसरी तरफ प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी वार्ड नंबर 41 में पार्षद पद पर उपचुनाव होना है । जिसके लिए खाली पद होने की नगर निगम ने कलेक्टर कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी है । इसके बाद नियम यह है कि 6 महीने के भीतर चुनाव होने हैं ।

पार्षद मोहम्मद सगीर के निधन से खाली हुई थी सीट

आपको बता दे की नगर निगम भोपाल की वार्ड नंबर 41 पार्षद की सीट पूर्व नेता प्रतिपक्ष और सीनियर पार्षद मोहम्मद सगीर के निधन से खाली हुई थी । वह कांग्रेस के पार्षद थे और लगातार 1999 से पार्षद बनते आ रहे थे । साथ ही सगीर , कृष्णा गौर और आलोक शर्मा के महापौर रहते सदन में नेता प्रतिपक्ष भी रहे थे । लेकिन 25 जुलाई को मोहम्मद सागर का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया । जिससे यह सीट खाली हो गई थी ।

आपको बता दें कि 2022 में हुए निगम चुनाव में मोहम्मद सगीर वार्ड नंबर 41 से पार्षद बने थे । यह पार्षद के रूप में उनका पांचवा कार्यकाल शुरू हुआ था । इस चुनाव में उनके द्वारा भाजपा और आम आदमी पार्टी को 2808 वोटो से हराया गया था । इसके बाद उनके द्वारा तीसरी बार नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बनने की दावेदारी भी की गई थी । लेकिन कांग्रेस ने उनकी दावेदारी को नकारते हुए पार्षद शाबिस्ता जकी को नेता प्रतिपक्ष बनाया था ।

Tags

Next Story