Bhopal news : डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बाथरूम में पड़े मिले थे बेसुध

Bhopal news : डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बाथरूम में पड़े मिले थे बेसुध
X
ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित महामाई का बाग ऐशबाग में आयुर्वेदिक डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह बाथरूम में बेसुध पड़े मिले थे।

भोपाल। ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित महामाई का बाग ऐशबाग में आयुर्वेदिक डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह बाथरूम में बेसुध पड़े मिले थे। पड़ोसियों ने उन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, वहां पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। पुलिस पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है।

लेकिन डाक्टर दिखाई नहीं दिए

पुलिस के अनुसार नवरतन सिंह यादव (60) मूलता: मैनपुरी उत्तर प्रदेश के थे। उनका परिवार उत्तर प्रदेश में रहता है, जबकि नवरतन सिंह यहां महामाई का बाग ऐशबाग में अकेले रहते थे। वह यहां आयुवेर्दिक डिस्पेंशरी चलाते थे। शुक्रवार सुबह से ही वह अपने घर से बाहर नहीं आए थे। उनका यहां का भोपाल में मतदान केंद्र में नाम है। सुबह करीब साढ़े दस बजे पड़ोस में रहने वाले एक युवक मतदान का पूछने उनके घर पहुंचा था। दरवाजा खुला होने पर युवक अंदर पहुंचा, लेकिन डाक्टर दिखाई नहीं दिए। वह बाथरूम के पास पहुंचा तो नवरतन सिंह अचेत अवस्था में पड़े नजर आए।

अनुमान है कि उन्हें अटैक आया होगा

आसपास के लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, वहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस का अनुमान है कि उन्हें अटैक आया होगा अथवा वह बाथरूम में फिसलकर गिरे होंगे। हालांकि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो सकेगा।

Tags

Next Story