Bhopal News : मुगलिया छाप और खजूरी के अस्पतालों से गायब रहे डॉक्टर और स्टाफ, चिकित्सकों व सीएचओ पर गिरी गाज

Bhopal News :  मुगलिया छाप और खजूरी के अस्पतालों से गायब रहे डॉक्टर और स्टाफ, चिकित्सकों व सीएचओ पर गिरी गाज
X
अस्पतालों में अक्सर लेट आने वाले डॉक्टर और स्टाफ को लापरवाही करना भारी पड़ गया। सीएमएचओ ने शनिवार को औचक निरीक्षण कर दो डॉक्टरों सहित 6 कर्मचारियों को शोकाज नोटिस थमा दिया। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य में शनिवार को औचक निरीक्षण किया गया।

भोपाल। अस्पतालों में अक्सर लेट आने वाले डॉक्टर और स्टाफ को लापरवाही करना भारी पड़ गया। सीएमएचओ ने शनिवार को औचक निरीक्षण कर दो डॉक्टरों सहित 6 कर्मचारियों को शोकाज नोटिस थमा दिया। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य में शनिवार को औचक निरीक्षण किया गया। सुबह करीब दस बजे जब सीएमएचओ अस्पताल पहुंचे तो कुछ अस्पताल खुले ही नहीं थे तो कुछ में स्टाफ नदारद था। इस दौरान दो चिकित्सक, दो कम्युनिटी हेल्थ आफिसर, आयुष फार्मासिस्ट एवं टीबी कर्मी अनुपस्थित मिले।

हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र संचालित किया

सीएमएचओ द्वारा इन कर्मचारियों के विरुद्ध कार्य के प्रति उदासीनता के लिए नोटिस एवं वेतन कटौती के निर्देश दिए गए। औचक निरीक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रातीबड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फंदा, हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र मुगालिया छाप एवं खजूरी सड़क का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फंदा में समस्त स्टाफ समय पर उपस्थित मिला। सीएमएचओ डॉ. तिवारी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र संचालित किया जा रहे हैं।

सुबह 9 बजे से निर्धारित है स्वास्थ्य संस्थाओं का समय

शासन द्वारा स्वास्थ्य संस्था का समय सुबह नौ बजे से निर्धारित किया गया है। संस्थाओं के समय पर न खुलने एवं स्टाफ की अनुपस्थिति से मरीजों को इलाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मरीजों को इलाज में परेशानी ना हो इसलिए इन संस्थानों में स्टाफ की उपस्थिति के लिए निरीक्षण की कार्यवाही निरंतर की जाती रहेगी। साथ ही मरीजों एवं स्थानीय लोगों से फीडबैक भी लिया जाएगा।

इन लोगों के विरुद्ध की गई कार्रवाई

चिकित्सा अधिकारी -डॉ. अर्चना जीवने,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रातीबड़।

आयुष चिकित्सा अधिकारी -डॉ.दीपिका जैन,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रातीबड़ ।

आयुष फार्मासिस्ट- राजेंद्र घोड़बी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रातीबड़।

टीबीएचवी - सुष्मिता चौरसिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रातीबड़।

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर - डॉ सोनल, हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र, मुगालिया छाप।

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर- कनिका बुंदेला, हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र, खजूरी सड़क।

Tags

Next Story