Bhopal News : मेंटेनेंस के कारण राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों मे रहेगी बत्ती गुल , यह रहेगी टाइमिंग

भोपाल । राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । जहां पर आज बुद्धवार को 3 से 5 घंटे तक की बिजली कटौती करने की खबर आ रही है । यह बिजली कटौती 30 से अधिक इलाकों में होनी है । जिसका काऱण बिजली कंपनी के मेंटनेंस करने का बताया जा रहा है लेकिन बिजली कम्पनी का बरसात में मेंटनेंस करने का हवाला अजब गजब लग रहा है ।
दरअसल आज राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली की सप्लाई रोकी जानी है । इस कारण आपकों कोई जरूरी काम है तो समय पर उसे निपटा ले वरना बिजली ना होने के कारण वह रुक सकता है । जिन इलाकों में बिजली की सप्लाई रोकी जानी है वह न्यू राजीव नगर,पीएंडटी कॉलोनी,इंद्रानगर,गौतम नगर, रचना नगर,नवीबाग,नेहरू नगर,कमला नगर,शहजहांनाबाद,कस्तूरबा नगर,हर्षवर्द्धन नगर एवं आसपास के इलाके है ।
इस समय रहेगी बिजली गुल
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक न्यू राजीव नगर, पीएंडटी कॉलोनी, इंद्रानगर, गौतम नगर, रचना नगर, नवीबाग, नेहरू नगर, सेवा सदन, सीआरपी, नगर निगम कॉम्पलेक्स, कैलाश नगर, जनता क्वार्टर, पंचवटी, रतन नगर, डीआरपी लाइन, शीतल हाईटस, सांई पार्क, निर्मल नगर एवं आसपास के इलाके।
दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कमला नगर, शाहजहांनाबाद, कस्तूरबा नगर, हर्षवर्द्धन नगर, ग्रीन मेडोस कॉलोनी, पंपापुर, विश्वकर्मा नगर, परि पार्क, इस्लामी गेट एवं आसपास के इलाके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS