Bhopal News : तीन साल पहले खुले चेंबर में गिरने से बुजुर्ग की मौत , नगर निगम के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Bhopal News : तीन साल पहले खुले चेंबर में गिरने से बुजुर्ग की मौत , नगर निगम के खिलाफ प्रकरण दर्ज
X
बैरागढ़ थाना क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास मुख्य सड़क पर बने चेंबर में गिरने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत गई थी। उक्त मामले में पुलिस ने नगर निगम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

भोपाल। बैरागढ़ थाना क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास मुख्य सड़क पर बने चेंबर में गिरने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत गई थी। उक्त मामले में पुलिस ने नगर निगम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। घटना तीन साल पुरानी बताई गई है। तीन साल की जांच में यह पता चला कि चेंबर का ढक्कन नगर निगम के किसी कर्मचारी की लापरवाही के कारण खुला रह गया था और उसमें बुजुर्ग की गिरकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार वेटरनरी अस्पताल के पीछे बैरागढ़ में रहने वाले एमएल जैन (72) शासकीय विभाग से असिस्टेंट डायरेक्टर के पद से रिटायर हुए थे। तीन साल पहले नवंबर 2020 को वह स्कूटर लेकर वनट्री हिल्स स्थित जैन मंदिर दर्शन करने गए थे। शाम के समय वापस लौटते समय भारतीय स्टेट बैंक के पास मेन रोड पर खुले पड़े चैम्बर में स्कूटर समेत गिरकर घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई थी।

कर्मचारी की लापरवाही से यह चेंबर खुला रह गया था

मर्ग जांच के दौरान परिवार वालों ने नगर निगम पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए थे। करीब तीन साल चली जांच के बाद पुलिस ने नगर निगम के खिलाफ लापरवाही पूर्वक काम करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि निगम के किस कर्मचारी की लापरवाही से यह चेंबर खुला रह गया था।

बाइक की टक्कर से स्कूटर सवार महिला की मौत, बेटी घायल

परवलिया सड़क थाना क्षेत्र स्थित गांव रातीबड़ और परवलिया सड़क के बीच पुलिया पर बाइक सवार ने स्कूटर सवार मां बेटी को टक्कर मार दी। हादसा गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे के आसपास का बताया जा है। उस समय मां बेटी गैस की टंकी लेकर जा रही थीं। दोनों को गंभीर चोट आई थी और निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहां इलाज के दौरान शनिवार को महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।कांता प्रसाद मारन तारा सेवनिया में रहते हैं और खेती किसानी करते हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उनकी बेटी नेहा मारन अपनी स्कूटर से मां सुविता बाई (37) के साथ गांव से गैस की टंकी भराने के लिए परवलिया सड़क जा रही थी। स्कूटी नेहा चला रही थी, जबकि पीछे सुविता टंकी पकड़कर बैठी थी। शाम के करीब साढ़े चार बजे रातीबड़ परवलिया सड़क के बीच पुलिया पर पहुंची ही थी कि परवलिया सड़क की तरफ से आ रही बाइक के चालक ने नेहा की स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से नेहा और सुविता को गंभीर चोट आई थी। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां सुविता की शनिवार सुबह मौत हो गई।

Tags

Next Story