Bhopal News : स्कूल बदल जाने के डर घर से निकली दो बच्चियां भोपाल से राजस्थान पहुंची

भोपाल। परीक्षा में फेल होने पर स्कूल बदल जाने के डर से भोपाल स्थित घर से निकलकर राजस्थान पहुंची दो नाबालिक बच्चियों को उनके परजिन को सौंपा दिया गया है। यह बच्चियां राजस्थान के उदयपुर पहुंची थी, जहां स्टेशन पर रेलवे पुलिस की इन पर नजर पड़ी और इन्हे रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद बच्चियों को बाल कल्याण समिति सौंपने के साथ ही काउंसलिंग कराई गई। समिति ने किशोरियों के माता-पिता से संपर्क किया, जिसके बाद उन्हें परिवार को सौंपा गया है। मामले में माता-पिता की भी काउंसलिंग की गई है।
काउंसलिंग में हुआ खुलासा
काउंसलिंग में किशोरियों ने बताया कि वह भोपाल के एक प्रायवेट स्कूल में बचपन से साथ पढ़ती आई हैं। वह हमेशा साथ ही बैठती हैं और स्कूल में हर जगह साथ रहती हैं। किशोरियों ने बताया कि पिछले साथ दोनों का रिजल्ट बहुत अच्छा नहीं आया था। इस साल इनमें से एक बच्ची के माता-पिता ने उसे कहा था कि यदि हॉफ ईयरली में रैंक नहीं सुधरी तो तुम्हें सरकारी स्कूल में डाल देंगे। दोनों हॉफ ईयरली में सोशल साइंस के पेपर में फेल हो गई। उन्हें लगा कि अब मम्मी-पापा स्कूल बदलवा देंगे। इससे दोनों की दोस्ती टूट जाएगी। इसी डर से दोनों ने घर से निकलने की सोची। सामने जो ट्रेन दिखी, उसी में बैठकर रवाना हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS