Bhopal News : आरा मशीनों की शिफ्टिंग के लिए तीसरी बार जगह फाइनल

भोपाल। बोगदा पुल से भारत टॉकीज तक मेट्रो के काम में रुकावट बनीं आरा मशीनों की शिफ्टिंग को लेकर काम तेज कर दिया गया है। जिसको लेकर गुरुवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने मेट्रो अफसरों के साथ बैठक रखी गई। जिसमें मेट्रो रूट की जद में आ रही आरा मशीनों की जमीनों का अधिग्रहण के प्लॉन पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने शहर एसडीएम जमील खान को तीन दिन में अधिग्रहण प्लॉन बनाकर पेश करने की हिदायत दी है। एसडीएम के साथ मेट्रो प्रोजेक्ट की टीम भी मौजूद रहेगी।
रातीबड़ गांव में दी जगह
राजधानी में लंबे समय से आरा मशीनों को लेकर चल रही शिफ्टिंग की जद्दोजहद के बाद तीसरी बार जगह फाइनल कर ली गई है। जिसके बाद परवलिया सड़क स्थित रातीबड़ गांव में जगह दी गई है। शुक्रवार से सर्वे प्लॉन पर काम किया जाएगा। जिसके आधार पर डेडलाइन तय कर इन जमीनों का अधिग्रहण किया जाना है।
अधिग्रहण के लिए होगा फाइनल सर्वे
कलेक्टर,आशीष सिंह ने बताया कि आरा मशीनों को शिफ्ट करने को लेकर परवलिया सड़क रातीबड़ पर सहमति बन गई है। जमीन आवंटन और विकास को लेकर प्रक्रिया शुरू करेंगे। बोगदा पुल से भारत टॉकीज तक मेट्रो के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया जाना है, जिसका शुक्रवार से फाइनल सर्वे किया जाएगा।
सुविधाएं जुटाने शीघ्र होगा काम शुरू
रातीबड़ में आरा मशीनों को शिफ्ट करने यहां की जमीन उद्योग विभाग को सौंपी जाएगी। जिसके आधार पर आरा मशीन संचालकों को जमीन आवंटित की जानी है। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जमीन पर मूलभूत सुविधाओं को जुटाने का काम भी जल्द शुरू किया जाना है।
80 आरा मशीनें, कुछ औकाफ की जमीन पर
भारत टॉकीज, पुल बोगदा से आगे, रेलवे स्टेशन, बैरागढ़ और काजीकैंप में करीब 80 आरा मशीनें हैं। 30 मशीनें प्राइवेट जमीन पर हैं। 14 सरकारी, 28 आबादी और 11 आरा मशीनें औकाफ की जमीन पर हैं। पातरा पुल से भारत टॉकीज चौराहे तक आरा मशीनों को हटाने के बाद अंडरग्राउंड मेट्रो का काम शुरू किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS