Bhopal News : फर्जी दस्तावेज लेकर सत्यापन कराने पहुंचे 9 युवकों पर धोखाधड़ी का केस

Bhopal News : फर्जी दस्तावेज लेकर सत्यापन कराने पहुंचे 9 युवकों पर धोखाधड़ी का केस
X
मिसरोद स्थित सीआरपीएफ कैंप बंगरसिया में दस्तावेज सत्यापन करने पहुंचे 9 उम्मीदवारों पर पुलिस ने धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। यह सीआरपीएफ के उप निरीक्षक अमुष बंगा की शिकायत पर दर्ज किया गया। दरअसल, जिन युवकों पर प्रकरण दर्ज किया गया, वे उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उन्होंने भर्ती होने के लिए अपने दस्तावेज असम के चिंचार कक्ष के बना लिए थे।

भोपाल। मिसरोद स्थित सीआरपीएफ कैंप बंगरसिया में दस्तावेज सत्यापन करने पहुंचे 9 उम्मीदवारों पर पुलिस ने धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। यह सीआरपीएफ के उप निरीक्षक अमुष बंगा की शिकायत पर दर्ज किया गया। दरअसल, जिन युवकों पर प्रकरण दर्ज किया गया, वे उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उन्होंने भर्ती होने के लिए अपने दस्तावेज असम के चिंचार कक्ष के बना लिए थे।

दस्तावेज देखे ताे हुई आशंका

एएसआई मनोहर सिंह ने बताया कि अमुष संज्ञा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वर्ष 2022 में सीआरपीएफ की भर्ती निकली थी। लिखित परीक्षा मंजीत, रजनीश, देवानंद, नवनीत, विपिन कुशवाह, शिवम कश्यप, विवेक कुमार, कमल सिंह और आदर्श कुमार ने पास कर ली थी। सभी यूपी के हैं। लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा भी सभी के द्वारा पास कर ली गई। अब मेडिकल के बाद दस्तावेज सत्यापन के लिए उन्हें बंगरसिया बुलाया गया था। 25 जुलाई मंगलवार को सभी उम्मीदवार अपने दस्तावेज लेकर पहुंचे थे। दस्तावेजों को सत्यापन किया जा रहा था। इस दौरान अधिकारियों को दस्तावेज देखकर आशंका हुई। उन्होंने सत्यापन किया तो पता चला कि सभी उम्मीदवार उप्र के रहने वाले हैं और उन्होंने असम के चिंचार कक्ष का आधार कार्ड, मूल निवास समेत जाति प्रमाण पत्र बनवा लिया था। उल्लेखनीय है कि असम के उम्मीदवारों को ऊंचाई और अन्य प्रक्रिया में विशेष अंक प्राप्त होते हैं।

Tags

Next Story