Bhopal News : जेके रोड पर गोविंदपुरा, गायत्री मंदिर के पास शिफ्ट होगा एमपी नगर तहसील कार्यालय

Bhopal News : जेके रोड पर गोविंदपुरा, गायत्री मंदिर के पास शिफ्ट होगा एमपी नगर तहसील कार्यालय
X
लालघाटी पर हुजूर, शहर तहसील दफ्तर की जगह पर शहर और बैरागढ़ तहसील दफ्तर बनाने की मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को गोविंदपुरा तहसील दफ्तर को जेके रोड और सात नंबर स्टॉप स्थित एमपी नगर तहसील दफ्तर को गायत्री मंदिर के पास शिफ्ट किया जाएगा।

भोपाल। लालघाटी पर हुजूर, शहर तहसील दफ्तर की जगह पर शहर और बैरागढ़ तहसील दफ्तर बनाने की मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को गोविंदपुरा तहसील दफ्तर को जेके रोड और सात नंबर स्टॉप स्थित एमपी नगर तहसील दफ्तर को गायत्री मंदिर के पास शिफ्ट किया जाएगा।

तहसील दफ्तरों के निर्माण को लेकर मंजूरी दे दी गई

यहां पर एक एकड़ जमीन दी जा रही है, जिसमें आधा एकड़ में हाउसिंग बोर्ड कमर्शियल काॅम्पलेक्स बनाकर बेचेगा। सोमवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने एसडीएम सहित हाउसिंग बोर्ड के अफसरों के साथ रीडेंसीफिकेशन को लेकर बैठक रखी, जिसमें गोविंदपुरा और एमपी नगर तहसील दफ्तरों के निर्माण को लेकर मंजूरी दे दी गई है।

कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाकर बेचेंगे

वर्तमान में गोविंदपुरा तहसील दफ्तर कोहेफिजा स्थित पुराने आरटीओ में लगाया जा रहा है, यहां पर आबकारी विभाग का जिला दफ्तर भी लगता है। दो एकड़ की प्राइम लोकेशन वाली जगह को हाउसिंग बोर्ड को दिया जा रहा है, जहां पर आलीशान कमर्शियल काॅम्पलेक्स बनाकर बेचा जाएगा। जिसके बदले में गोविंदपुरा तहसील दफ्तर को सीपेट के पास सरकारी जमीन पर बनाया जाएगा। इसके साथ गायत्री मंदिर के पास भी हाउसिंग बोर्ड आधा एकड़ में कमर्शियल काॅम्पलेक्स बनाएगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि तहसील दफ्तरों के री डेंसीफिकेशन का प्रपोजल तैयार किया गया है। जिसकी मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू कराया जाएगा।

Tags

Next Story