BHOPAL NEWS : हमीदिया रोड़ का बदला नाम, निगम परिषद की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

BHOPAL NEWS : भोपाल। नगर निगम परिषद (Corporation Council) भोपाल (Bhopal) में विपक्ष (Opposition) के हंगामे (Ruckus) के चलते बैठक (Meeting) को अनिश्चितकाल (postponed indefinitely) के लिए स्थगित कर दी गई है। हालंकि इस बैठक में शहर की कुछ सड़कों और पार्कों के नाम के परिवर्तन के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई हे। नामकरण के प्रस्ताव लेकर निगम मुख्यालय पर कांग्रेसीयो ने घेराव कर दिया।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश में कई स्थानों के नामों के परिवर्तन कर उन्हें उनके मूल नाम देने के प्रस्ताव को लेकर विपक्ष नाराजगी जता रहा है। नामों के बदलने के मुद्दे को लेकर चर्चा के दौरान विपक्ष ने हंगामा कर दिया है। इस दौरान निगम मुख्यालय के बहार किया कांग्रेसियों ने महापौर मालती राय ख़िलाफ़ जमकर हंगामा करते हुए नारेबाज़ी भी की।
गुरू नानक मार्ग नाम
अब भोपाल के हमीदिया रोड का नाम गुरु नानक मार्ग दिये जाने पर विपक्ष के नेताओं ने नाराजगी जताई है। हालांकि सूचना आ रही है कि इस रोड़ को गुरू नानक मार्ग का नाम दिये जाने पर अंतिम मुहर लग चुकी है। शहर के मालीखेड़ी दशहरा मैदान का नाम स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम सहित नगर निगम परिषद में चार प्रस्ताव पास किये गये हैं।
भोपाल नगर निगम परिषद की 7 वी बैठक भारी हंगामे के बीच स्थगित की गई है। शहर में नामकरण के प्रस्ताव पर कांग्रेसियो ने निगम मुख्यालय का घेराव करते जमकर विरोध किया और इस मामले में महापौर मालती राय बचाती हुईं नज़र आईं। बता दें कि हमीदिया रोड पर सिख समाज का प्रसिद्ध गुरुद्वारा है, जहां गुरु नानक जयंती पर कई नेता माथा टेकने पहुंचते हैं। हमीदिया रोड का नामकरण समेत चार नाम निगम परिषद की बैठक में पास हुए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS