Bhopal News : ठगी का शिकार हुआ होटल व्यवसायी , पुलिस ने किया केस दर्ज

भोपाल । मध्य प्रदेश मैं लगातार चोरी , डकैती , लूट और ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं । रोजाना इन अपराधों की खबरों में बढ़ोतरी हो रही है । ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है । जहां पर अशोका गार्डन थाने में एक होटल व्यवसायी के द्वारा किसान परिवार के खिलाफ 24 लाख रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज कराया गया है । पुलिस ने इस मामले में कहा है कि औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले चेतन नारायण सिंह ने यह है यह केस दर्ज कराया है ।
दर्ज केस में कारोबारी ने बताया है कि उसके द्वारा मई 2022 में पन्नालाल जो की एक बिचौलिया है उसकी मध्यस्थता से बिलखिरिया के ग्राम बसिया में रहने वाले अवध नारायण व उसके परिवार के लक्ष्मीनारायण , शिव नारायण , काशीबाई , घनश्याम एवं नारायणी से अनुबंध किया गया था। यह अनुबंध चार बीघा जमीन का था । जो 3 करोड़ 97 लाख में तय हुआ था ।
इस अनुबंध के समय कारोबारी ने किसान परिवार को 24 लख रुपए दिए थे एवं अन्य राशि को 6 माह के अंदर देना तय किया गया था । लेकिन 6 माह पूर्ण होने से पहले ही अगस्त 2022 में अवध नारायण ने अनुबंध की गई जमीन से 7000 वर्ग फीट की जमीन किसी और को विक्रय कर दी । जब कारोबारी द्वारा अनुबंध खारिज होने पर अपने पैसे वापस मांगे गए तो किसान परिवार पहले तो उसे बहलाता रहा । बाद में पैसे देने से इनकार कर दिया ।
इसके बाद अब कारोबारी ने इस मामले की रिपोर्ट राजधानी भोपाल में स्थित अशोक गार्डन थाने में की है । इस मामले में पुलिसकर्मी का कहना है कि कारोबारी के बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है । उसे ठगी से संबंधित सभी जरूरी कागज जमा करने के लिए कहा गया है । इसके बाद इस मामले की जांच की जाएगी एवं अगर ठगी हुई है तो आरोपियों को उचित सजा भी दी जाएगी ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS