Bhopal News : प्रॉपर्टी के विवाद में पेट्रोल छिड़क कर छोटे भाई को लगाई आग

भोपाल। टीला जमापुरा थाना क्षेत्र स्थित कांग्रेस नगर में प्रॉपर्टी के विवाद में बड़े भाई ने घर में पेट्रोल छिड़क दिया। इस दौरान छोटे भाई ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने लाइटर से आग लगा दी। इस घटना में छोटा भाई झुलस गया। पुलिस ने झुलसे युवक की पत्नी की शिकायत पर आरोपी बड़े भाई पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कहासुनी होने पर बोतल से डाला पेट्रोल
पुलिस के अनुसार जेबा खान कांग्रेस नगर टीलाजमालपुरा में रहती है। उसने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उसका पति मोहसिन खान (25) टेलरिंग करता है। जेठ राशिद जो कि सूखा नशा करने का आदी है। जेबा और मोहसीन के परिवार में तीन बच्चे हैं। शनिवार रविवार की दरमियानी रात करीब सवा 12 बजे जेबा घर में बच्चों के साथ थी। इस दौरान जेठ राशिद ऊपर वाले कमरे में खाना खा रहा था। उसने मोहसिन के बारे में पूछा मैंने बताया कि वह बाहर गए हैं, तभी राशिद ने कॉल कर मोहसिन को घर बुला लिया। मोहसिन घर पहुंचा और राशिद उसे ऊपर वाले कमरे में लेकर पहुंचा। वहां प्रॉपर्टी की बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी इसी बीच राशिद घर के बाहर बोतल में पेट्रोल ले आया और घर में छिड़ककर आग लगाने की धमकी देने लगा। मोहसिन ने उसे रोका तो बोतल का पेट्रोल मोहसिन के हाथ पर गिर गया। मोहसिन राशिद को रोकने का प्रयास कर रहा था, इसी बीच उसने लाइटर जला दिया। पेट्रोल में आग भड़कने से घर में रखे कपड़े जलने लगे, वहीं मोहसिन के हाथ पैर आग से झुलस गए। उसकी चीख पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाले उसके दोस्त पहुंचे और किसी तरह आग से बचाकर उसे अस्पताल पहुंचाया था। घर में रखे कपड़ों में तथा मेरे पति के हाथ पैरों मे आग लग गई। वे चिल्लाए तो मेरे पति मोहसिन के दोस्तों ने आकर आग बुझाई और उन्हें हमीदिया अस्पताल इलाज के लिए ले गए। घटना मैंने तथा मेरी खाला सास मुन्नी व अन्य लोगों ने देखी है राशिद के खिलाफ रिपोर्ट करती हूं कार्रवाई की जाए।
रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
मंडीदीप। औद्योगिक नगर में रेलवे ट्रैक पर सोमवार को एक युवक का शव मिला है। घटना रेलवे स्टेशन से दूर रेलवे ट्रैक पर होने के कारण पुलिस को देर से सूचना मिली। मंडीदीप पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर पड़े क्षत विक्षत शव को सिविल अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही मर्ग कायम कर आसपास के थाना क्षेत्रों में तलाश शुरू कर दी है। मंडीदीप थाना के एएसआई मोहन कुमरे ने बताया कि रेलवे स्टेशन से जानकारी मिली थी, मंडीदीप स्टेशन से औबेदुल्लागंज की ओर मंडदेहरी के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है। घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। युवक भूरे रंग की लोवर और नीले रंग को शर्ट पहने हुए है। युवक की उम्र लगभग 30 साल होगी। रेलवे से मिली सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है।
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र स्थित बांसखेड़ी में एक युवक ने रविवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। एसआई शैलेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि आकाश साल्वे पिता स्वर्गीय विजय साल्वे (25) बांसखेड़ी में अपने दादा-दादी के पास रहता था और मंडीदीप की एक कंपनी में नौकरी करता था। अकाश के माता-पिता की बचपन में ही मौत हो चुकी है और उसके दादा-दादी ने उसकी परवरिश की थी। उसके चचेरे भाई अजय साल्वे ने पुलिस को बताया कि रविवार को आकाश ड्यूटी गया था। वहां से रात में लौटा और अपने कमरे में चला गया। दादा ने उसे खाना खाने के लिए कॉल किया तो उसने कहा था कि अभी आकर खाता हूं। इसके बाद दादा ने करीब बीस मिनट बाद दौबारा कॉल किया था। इस बार आकाश ने कॉल रीसिव नहीं किया। दादा उसके कमरे के बाहर पहुंचे और आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। अनहोनी की आशंका होने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो आकाश की लाश टीनशेड के एंगल पर फांसी के फंदे पर गमछे से लटकी नजर आई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS