Bhopal News : राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ रहे लंपी वायरस के केस , प्रशासन हुआ सतर्क

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार लंपी वायरस के मामले सामने आ रहे है जो कि कम होने का नाम ही नही ले रहे है । राजधानी भोपाल मे तो इसका प्रकोप जारी है । भोपाल के तो कई इलाकों मे गोवंश लंपी वायरस से संक्रमित हो गए है और मामले इतने जल्दी से बढ़ रहे है कि एक सप्ताह मे 32 केस राजधानी भोपाल मे सामने आ गए है । जिससे प्रशासन मे हड़कंप मच गया है और वह इसकी रोकथाम मे जुट गया है ।
19 गोवंश को पशु आश्रय स्ठल में ले जाया गया
इसी क्रम मे रोकथाम करने के लिए प्रशासन के द्वारा 19 गोवंश को पशु आश्रय स्ठल में ले जाया गया है । साथ ही कई पशु अभी भी अपने मालिक के ही पास है जिस कारण लंपी वायरस अभी और ज्यादा फैलने की संभावनाए बनी है । जिसके चलते प्रशासन के द्वारा सभी पशु पालकों को निर्देशित किया गया है और अलर्ट रहने की सलाह दी गई है ।
लंपी वायरस एक संक्रमित बीमारी है
आप को बता दे कि लंपी वायरस एक संक्रमित बीमारी है जो कि पशुओं के एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है । जिसके लिए संक्रमण के लक्षक दिखने के साथ ही पशु को क्वारंटाइन कर अन्य पशुओ से दूर रखना आवश्यक है साथ ही फिर उस पशु का ब्लड सैंपल लेकर लैब में भेजा जाता है । जिसके बाद रिपोर्त आने तक 2 से 3 दिन लग जाते है । जिसके बाद अगर पशुओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उस पशु को अन्य पशुओं से अलग कर क्वारंटाइन कर देते है और उसका इलाज करते है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS